ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश शहर की तमाम आंतरिक सड़कों की दशा जल्द ही सुधरने वाली है. शहरी विकास विभाग की अवस्थापना निधि से नगर निगम को मिले 18 करोड़ 72 लाख रुपए सड़कों और एक सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे. आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 21 हॉट मिक्स सड़कों के साथ सामुदायिक भवन के पुननिर्माण का शिलान्यास कर दिया है.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश शहर की तमाम सड़कों की हालत खस्ता है. इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी. सड़कों के सुधारीकरण को लेकर प्रयास किए जा रहे थे. सड़कों के साथ सामुदायिक भवन के पुननिर्माण को टेंडर हो चुके हैं. शिलान्यास के साथ सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.
वीरभद्र मार्ग स्थित गली नंबर 8 में बनेगा सामुदायिक भवन: उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न हो, इसके लिए पहले ही निर्माण एजेंसी को हिदायत दे दी गई है. सामुदायिक भवन का निर्माण वीरभद्र मार्ग स्थित गली नंबर 8 में होगा. जबकि, 21 हॉट मिक्स सड़कों का निर्माण शहर के सभी वार्डों में किया जाएगा.
ये सड़कें बनेगी: बापूग्राम मुख्य मार्ग से हरिद्वार रोड से बीस बीघा तक हॉट मिक्स सड़क, बीस बीघा गली नंबर 3 और 4 से हॉट मिक्स सड़क, अमित ग्राम से जंगलात रोड और अन्य लिंक रोड, मीरा नगर मुख्य मार्ग, मंशा देवी में विभिन्न भीतरी सड़कें चकाचक होंगी.
इसके अलावा वीरभद्र रोड, नेहरूग्राम, उग्रसेन नगर, मिश्रा फार्म में शास्त्री नगर और गली नंबर 6 सोमेश्वर नगर, शिवाजी नगर पुलिस से एम्स बाउंड्री तक, आवास विकास कॉलोनी में वीरभद्र रोड, नेहरू ग्राम विस्थापित कॉलोनी, अमितग्राम में विभिन्न अंदरूनी सड़कें बनाई जाएंगी.
वहीं, मंशा देवी पुलिया से मंशा देवी मंदिर और धीमान फर्नीचर से मंशा देवी तक, बापूग्राम रोड शिवाजी नगर, जयराम मार्ग, साईं विहार एवं चुंगी मार्ग, गोल मार्केट, आईएसबीटी एवं घाट रोड, अद्वैतानंद मार्ग, गोविंदनगर, दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर मार्ग, आदर्श नगर, मनीराम मार्ग, भैरव मंदिर, हीरालाल मार्ग, वाल्मीकि नगर, डीजीबीआर, मॉर्डन स्कूल, सदानंद मार्ग आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-