बाड़मेर. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रविवार को अपने प्रभार क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर रहे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कई बार टमाटर के मुद्दे पर सरकारें बन और बदल जाती हैं.
मंत्री जोराराम कुमावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के काम भी पूरा नहीं कर पाई. पांच साल विधानसभा के पटल पर जो घोषणा की, वो भी पूरा नहीं कर पाए. आज भी वे अधूरी पड़ी हैं. जबकि हमने हमारे घोषणा पत्र व संकल्प पत्र के 40-50 प्रतिशत काम 6 माह में पूरे कर दिए. उन्होंने कहा कि हमनें घोषणाएं धरातल पर उतारने का काम किया.
पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं, कोई मुगालते में ना रहे
लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम सीट मिलने के सवाल के पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि जनता का मूड होता है. कई बार टमाटर के मुद्दे के ऊपर सरकार बन जाती है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि टमाटर कम मिलता है और सप्लाई कम होती है, तब सरकार बदल भी जाती है. यह सब जनता के मूड के ऊपर है. मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राम मंदिर, धारा 370 सहित कई मुद्दे जनता के सामने रखे लेकिन जनता को जो पसंद आया उस पर वोट दिया.
एक सवाल पर बोलते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में अलग-अलग मुद्दे होते हैं. मुद्दा कोई भी बन सकता है. जनता ने जहां वोट दिया, वही मुद्दा बना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक मुद्दा कभी भी बाजी पलट सकता है. अब यह विषय नहीं रहा है, अब जनता की सेवा करने का विषय है. इस दिशा में हम धरातल पर रहकर काम करेंगे. बता दें कि रविवार को पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री तथा बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए बाड़मेर पहुंचे थे.