मथुरा : विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली को लेकर गुरुवार को कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अधिकारियों के साथ रंगउत्सव को लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि होली से पहले अपने कार्यों को पूरा कर लें. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए क्योंकि बरसाना ओर नंदगाव मे लठ्ठमार होली खेलने के लिए लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस बार होली पर बीस लाख श्रद्धालु होली खेलने के लिए पहुंचेंगे. इस बार होली और भी भव्य खेली जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने ली बैठक : गुरुवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने होली रंगोत्सव को लेकर बैठक की. जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसाना ओर नंदगाव की लठ्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है. होली खेलने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. विदेशों में सभी श्रद्धालु होली का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं. किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, रंगीली गली बरसाना चौक और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए.
मथुरा में कब कौन से होंगे होली के कार्यक्रम |
- 14 मार्च को कृष्ण की कीड़ा स्थल रमन रेती आश्रम में होली होगी. |
- 17 मार्च को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली. |
- 18 मार्च को बरसाना में लठ्ठमार होली. |
- 19 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली. |
- 20 मार्च को रंगभरनी एकादशी श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठ्ठमार होली. |
शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली |
- 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली. |
- 24 मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली. |
- 26 मार्च को धुलेंडी रंगों की होली. |
- 27 मार्च दाऊजी का हुरंगा बलदेव. |
- 27 मार्च जाब का हुरंगा गांव जाब. |
- 27 मार्च चरकुला मुखराई. |
- 31 मार्च महावन में होली. |
- 2 अप्रैल श्रीरंग जी मंदिर मे होली. |
15 राज्यों से आएंगे कलाकार : जनपद में होली रंगोत्सव को लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने बरसाना और नंदगाव की रंगीली गालियों में रंगाई पुताई का काम शुरू करा दिया है. इस बार होली पर पंद्रह राज्यों से सैकड़ों कलाकार अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश करेंगे. होली के रसिया गीत और होली में नटखट ठिठोलिया भी देखने को मिलेगी.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि बरसाना को तीर्थ स्थल घोषित करने के बाद लठ्ठमार होली की महत्ता और बढ़ जाती है. बरसाना और नंदगांव की कुंजी गलियों में होली का नजारा अलौकिक होता है. आज सभी अधिकारियों के साथ होली को लेकर बैठक की गई है. होली को विश्व पटल पर पहचान मिली है. बरसाना और नंदगांव की लठ्ठमार होली को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार होली का पर्व और भी भव्य मनाया जाएगा. कई राज्यों से कलाकार यहां आकर अपनी प्रस्तुति देंगे.
यह भी पढ़ें : मथुरा में खेली गई ऐसी होली की हर दिल कान्हा के रंग से हो गया सराबोर