देहरादून: रिंग रोड स्थित किसान भवन में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने संघ के सभी सदस्यों की भूमिका पर अपनी बात रखी. वहीं, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की ओर से सौंपी गई सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रिंग रोड किसान भवन में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई बातें कही. साथ ही तमाम समस्याओं के निराकरण करने की बात भी कही. वहीं, कृषि संघ ने मंत्री जोशी 6 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संघ की मांग पर दिया ये आश्वासन: वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तराखंड की ओर से जो मांग 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने संघ के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकार के मुख्य अंग हैं. अधिकारी और कर्मचारी किसी भी विभाग की रीढ़ होती है.
जब अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से जनहित में काम किए जाते हैं तो इससे सरकार के प्रति जनता का और विश्वास बढ़ता है. केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर अधिकारी सरकार और आम जनमानस के बीच एक सेतु का काम करते हैं.
संघ के ये है मांगे: सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 2 एवं वर्ग 3 की समान शैक्षिक योग्यता और समान कार्य दायित्वों के आधार पर आमेलन किया जाए. सहायक कृषि अधिकारी नियमावली को संशोधित किया जाए. इसके अलावा वेतन विसंगति को दूर किया जाए. विभाग के महत्वपूर्ण संवर्ग तकनीकी संवर्ग की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए.
इसके अलावा नव-नियुक्त सहायक कृषि अधिकारियों को पौड़ी और काली (अल्मोड़ा) में प्रशिक्षण दिया जाए. आतमा योजना के तहत कार्यरत ब्लॉक तकनीकी प्रबंधकों को शैक्षणिक योग्यता (कृषि स्नातक) और अनुभव के आधार पर विभाग में रिक्त पदों पर किया जाए.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड की 25वीं बैठक, 2025 तक प्रदेश में 50 फीसदी जैविक खेती करने का लक्ष्य
- पहाड़ी 'तुमड़ी आलू' पर शोध करने पर जोर, हेंप में अपार संभावनाएं, ICAR बैठक में गणेश जोशी का सुझाव
- सीएम धामी ने कृषि मेले में लगाई घोषणाओं की झड़ी, ₹47.43 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
- पंतनगर कृषि विवि ने किसान मेले से कमाए 52 लाख रुपए, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कही ये बात