कानपुर: हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से लापता कैब चालक की हत्या कर कैब लूट प्रकरण का खुलासा मंगलवार को कानपुर पुलिस ने कर दिया. इस मामले में पुलिस ने बाल अपचारी समेत दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कैब चालक का गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और शव हाईवे किनारे फेंक दिया था. आरोपियों ने लूटी हुई कैब छिपा दी थी.
एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि 13 जून 2024 को पुष्पेंद्र सिंह नाम की एक गुमशुदगी की रिपोर्ट हनुमंत विहार थाने में दर्ज की गई थी. हनुमंत विहार पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि तभी पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली के अज्ञात शव मिला है. थाना पनकी के काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.
इसी बीच हनुमंत विहार पुलिस ने लापता कैब चालक के बहनोई को ले जाकर पहचान कराई, तो उसकी शिनाख्त पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई. इस पर गुमशुदगी का मुकदमा हत्या में तब्दील कर दिया गया. इसके सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से तीन संदिग्धों विशाल, सौरभ और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद वारदात का खुलासा हुआ.
एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा के मुताबिक 12 जून 2024 की रात विशाल, सौरव और एक नाबालिग ने थाना रेल बाजार से मकसूदाबाद जाने के लिए कैब बुक कराई थी. हालांकि बाद में राइड कैंसिल कर दी. इसके बाद ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह से डायरेक्ट बातचीत कर बुक कर लिया और मकसूदाबाद चलने को कहा. पनकी पहुंचने के बाद ही उनमें से एक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद गाड़ी छिपा दी थी. दो आरोपियों नाबालिग और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. विशाल अभी फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें : Cab Driver Murder: कैब चालक की हत्या का खुलासा, होली के खर्चे पूरे करने के लिए की थी हत्या