नई दिल्ली: सोचिए, अगर कैब चालक आपका कीमती सामान और पैसे लेकर भाग निकले तो...मामला दिल्ली के हौज खास का है. यात्री के पैसे लेकर कैब चालक फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान सुजीत मिश्रा पुत्र यज्ञ नारायण मिश्रा निवासी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन हौज खास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है और दिनांक 5 अप्रैल 2024 को उसने अपने घर के लिए एक कैब बुक की कैब ड्राइवर ने साउथ एक्स पार्ट 2 नई दिल्ली में सवारी समाप्ति और उसका हैंडबैग लेकर फरार हो गया जिसमें 1,25,000 नगद थे. शिकायतकर्ता ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : लूट और चोरी गए पौने दो करोड़ के 703 स्मार्टफोन बरामद, पांच सूडानी समेत 17 गिरफ्तार
एसीपी हौज खास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा आरोपी कैब चालक को पकड़ने के लिए कार्य शुरू किया गया जांच के दौरान कैब चालक का विवरण प्राप्त किया गया .टीम के द्वारा मैन्युअल और तकनीकी जानकारी से आरोपी कैब चालक का पता लगाया गया चालक की पहचान सुजीत मिश्रा के रूप में हुई लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया. इसके बाद कापसहेड़ा और द्वारका में छापे मारे गए और चालक को पकड़ लिया गया उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसके कब्जे से चोरी की गई 5000 रुपए नगदी,एक चश्मे का डब्बा,शिकायतकर्ता की एक अग्रिम वाउचर रसीद बरामद की गई अधिक पैसे बरामद करने के लिए आगे की जांच टीम के द्वारा की जा रही है .
ये भी पढ़ें :
ठक ठक गैंग ने कार से उड़ाई थी 18 करोड़ की डायमंड ज्वैलरी, किंगपिन साथी के साथ अरेस्ट