मसूरीः भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. जिसको लेकर भाजपा नेताओं द्वारा शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर प्रवास कर लोगों को भाजपा की रीति नीति और केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है.
मसूरी में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल के नेतृत्व में मसूरी के एक स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया. वहीं सभी से भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई.
पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अबकी बार 400 पार के नारे के साथ 2024 के चुनाव में है. इस नारे को जनता के सहयोग से साकार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में देश को अग्रिम पंक्तियों में खड़ा कर दिया गया है. कई जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत भारत को सबसे विकसित देश बनाने की ओर अग्रसर किया गया है. वहीं सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रदेश को प्रगति की ओर अग्रसर किया गया है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है. क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम होंगे. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर कमल खिलेगा.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के बाद दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे जेपी नड्डा, ऐसा रहेगा कार्यक्रम