ETV Bharat / state

बक्सर में अब अपराधियों की खैर नहीं! SP शुभम आर्य ने कहा- बालू तस्करों के खिलाफ लेंगे बड़ा एक्शन - Buxar SP Shubham Arya

Sand And Heroin Smuggling: बिहार सरकार ने पिछले दिनों कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. बक्सर में शुभम आर्य को पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौपी गई है. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में जिल में बढ़ रहे अपराध, शराब तस्करी, बालू तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों पर नकेल कसने की बात कही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Buxar SP Shubham Arya
बक्सर के एसपी शुभम आर्य (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 11:00 AM IST

बक्सर: कानून व्यवस्था की दृष्टि से बिहार सरकार ने पिछले दिनों कुछ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें बक्सर भी शामिल है, जहां मनीष कुमार की जगह शुभम आर्य को पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. बक्सर, यूपी और बिहार का सीमावर्ती जिला है, यहां बालू तस्करी का खेल चलता है. देश के अन्य राज्यों से बिहार में शराब बक्सर से होकर ही तस्करी की जाती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने नव पदस्थापित एसपी शुभम आर्य से एक्सक्लुसिव बातचीत की.

बालू तस्करी पर कैसे कसी जाएगी नकेल: बालू तस्करी को कंट्रोल करने की बात पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि 15 अक्टूबर से बालू की तस्करी होने का उनलोगों ने आकलन किया है, इस मामले में इसे रोकने के लिए प्लान बनाने को अपनी टीम को निर्देश दिया है. इसमें तय करेंगे की यूपी साइड के दो जिलों आरा और रोहतास से बालू लदे ट्रक की अच्छे से जांच हो. अतरिक्त फोर्स के अलावा कई जगह चेकपोस्ट का निर्धारण करेंगे.

बक्सर के एसपी शुभम आर्य (ETV Bharat)

अपराधियों की एंट्री पर लगेगा रोक: पुलिस से बचने और टैक्स बचाने के लिए छोटे रोड से आने वालों को कैसे रोकेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने अभी एक प्लान डेवलप करने के लिए सबको निर्देश दिया है. इसमें जो छोटे रोड है, जहां से ऐसा हो सकता है, जहां पर एग्जिट कर सके और पुलिस की जांच से अपने आप को बचा सके उन सभी रोड पर पुलिस बल प्रतिनयुक्ति करेंगे और उसमें ये निश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी कि कोई भी तरह का अपराधी अगर एंट्री कर रहा है तो पुलिस की निगाहों से न बचे.

शराब तस्करों पर लगेगी रोक: शराबबंदी को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी का जो कारण है वो बड़े ट्रक या चार चक्का वाहन हैं. जिसके थ्रू तस्करी होती है, जो ब्रिज क्रॉस करके आते हैं. एक चेक पोस्ट भी है, जहां उत्पाद विभाग कार्यरत रहते हैं. ये निश्चित करेंगे कि वहां ज्यादा से ज्यादा रिकवरी हो और चेक पोस्ट का संधारण किया जाए. इसके अलावा नदी के रास्ते भी नाव पर लादकर शराब को लाया जाता है, उसको भी नियंत्रित करने के लिए कुछ सीमावर्ती थाने हैं. इसके अतिरिक्त जो घाट है उस पर पुलिस की तैनाती की जाएगी, यहां से शराब का लाना ले जाना होता है उसपर नियंत्रण करेंगे.

सरकारी कर्मी और उत्पाद पुलिस को सलाह: गंगा ब्रिज के जरिए उत्तर प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी में सरकारी कर्मी और उत्पाद पुलिस की संदिग्ध पाए जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि उनकी तरफ से ये मैसेज सभी को क्लियर रहेगा कि उत्पाद विभाग पर पिछली बार कार्रवाई हुई थी. अगर कोई भी इस तरह के गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो कठोरतम करवाई जो है वो होगी और गिरफ्तारी भी होगी. सभी पदाधिकारी और पुलिस बल को भी आग्रह रहेगा कि इस तरह की किसी भी गतिविधि में किसी भी रूप में इन्वॉल्व न हो.

ड्रग्स इंजेक्शन कैसे करेंगे कंट्रोल?: युवाओं में ड्रग्स के बढ़ते चलन पर उन्होंने कहा कि एनलाइज किया है कि ब्राउन शुगर यानी हीरोइन के मामले कई थाना क्षेत्र में मिले हैं. कुछ गांव के लोग उसमें संलिप्त हुए हैं, जो इसकी तस्करी करते हैं और फिर कुछ 100 रुपये में जो गांव के लोकल लड़के होते है उनको देते हैं. प्राथमिकता में रहेगी कि इस तरह के अपराध को नियंत्रण करने के लिए स्ट्रेटजी बनाएं. इसमें जितने भी अपराधी संलिप्त हैं उनको चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कानूनी करवाई करना है. इस संबंध में निर्देश भी दिया जा चुका है और अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल होंगे सील: कुछ होटलों में देह व्यापार के चल रहे धंधे को लेकर क्या निर्देश होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नियमित रूप से होटलों की चेकिंग करवाते रहते हैं. दो दिन पहले भी एक सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें सभी होटलों, लॉन में जाकर छापेमारी की गई. ऐसे मामलों में होटल संचालक या लॉज की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ करवाई होगी. जो आईटीपी एक्ट है वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग कानून है, बक्सर वासियों से अनुरोध है कि अपने परिसर को कहीं भी इस तरह के अपराध में संचालित नहीं होने दें. अगर ऐसी कोई वारदात का पता चलता है तो परिसर को सील कर दिया जाता है और अगर उसमें होटल होगा तो होटल को भी सील कर दिया जा सकता है.

रामरेखा घाट पर बढ़ेगी सुरक्षा: बक्सर में गंगा स्नान करने आई महिलाओं का चेन और लॉकेट काट लिया गया इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस की सतर्कता रहनी चाहिए थी इस पर उन्होंने कहा कि उस पर एक एक्शन प्लान वो डेवलप करेंगे. रामरेखा घाट पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है, इसके लिए अभी मौखिक रूप से नगर परिषद को सूचना दी गई है. उनके कैमरे लगें हैं, वे चालू नहीं हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है. पुलिस फोर्स, एसएचओ, ट्रैफिक डीएसपी वहां मौजूद थे, फिर भी चोरी की घटनाएं हुई हैं तो इन्वेस्टिगेशन करेंगे और आगे के लिए जल्द ही नई स्ट्रेटजी डेवलप करेंगे.

पढ़ें-बक्सर रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से दिल्ली से अगवा बच्ची को किया बरामद, किडनैपर भी दबोचा गया - Buxar GRP

बक्सर: कानून व्यवस्था की दृष्टि से बिहार सरकार ने पिछले दिनों कुछ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें बक्सर भी शामिल है, जहां मनीष कुमार की जगह शुभम आर्य को पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. बक्सर, यूपी और बिहार का सीमावर्ती जिला है, यहां बालू तस्करी का खेल चलता है. देश के अन्य राज्यों से बिहार में शराब बक्सर से होकर ही तस्करी की जाती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने नव पदस्थापित एसपी शुभम आर्य से एक्सक्लुसिव बातचीत की.

बालू तस्करी पर कैसे कसी जाएगी नकेल: बालू तस्करी को कंट्रोल करने की बात पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि 15 अक्टूबर से बालू की तस्करी होने का उनलोगों ने आकलन किया है, इस मामले में इसे रोकने के लिए प्लान बनाने को अपनी टीम को निर्देश दिया है. इसमें तय करेंगे की यूपी साइड के दो जिलों आरा और रोहतास से बालू लदे ट्रक की अच्छे से जांच हो. अतरिक्त फोर्स के अलावा कई जगह चेकपोस्ट का निर्धारण करेंगे.

बक्सर के एसपी शुभम आर्य (ETV Bharat)

अपराधियों की एंट्री पर लगेगा रोक: पुलिस से बचने और टैक्स बचाने के लिए छोटे रोड से आने वालों को कैसे रोकेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने अभी एक प्लान डेवलप करने के लिए सबको निर्देश दिया है. इसमें जो छोटे रोड है, जहां से ऐसा हो सकता है, जहां पर एग्जिट कर सके और पुलिस की जांच से अपने आप को बचा सके उन सभी रोड पर पुलिस बल प्रतिनयुक्ति करेंगे और उसमें ये निश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी कि कोई भी तरह का अपराधी अगर एंट्री कर रहा है तो पुलिस की निगाहों से न बचे.

शराब तस्करों पर लगेगी रोक: शराबबंदी को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी का जो कारण है वो बड़े ट्रक या चार चक्का वाहन हैं. जिसके थ्रू तस्करी होती है, जो ब्रिज क्रॉस करके आते हैं. एक चेक पोस्ट भी है, जहां उत्पाद विभाग कार्यरत रहते हैं. ये निश्चित करेंगे कि वहां ज्यादा से ज्यादा रिकवरी हो और चेक पोस्ट का संधारण किया जाए. इसके अलावा नदी के रास्ते भी नाव पर लादकर शराब को लाया जाता है, उसको भी नियंत्रित करने के लिए कुछ सीमावर्ती थाने हैं. इसके अतिरिक्त जो घाट है उस पर पुलिस की तैनाती की जाएगी, यहां से शराब का लाना ले जाना होता है उसपर नियंत्रण करेंगे.

सरकारी कर्मी और उत्पाद पुलिस को सलाह: गंगा ब्रिज के जरिए उत्तर प्रदेश से बिहार में भारी मात्रा में शराब की तस्करी में सरकारी कर्मी और उत्पाद पुलिस की संदिग्ध पाए जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि उनकी तरफ से ये मैसेज सभी को क्लियर रहेगा कि उत्पाद विभाग पर पिछली बार कार्रवाई हुई थी. अगर कोई भी इस तरह के गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो कठोरतम करवाई जो है वो होगी और गिरफ्तारी भी होगी. सभी पदाधिकारी और पुलिस बल को भी आग्रह रहेगा कि इस तरह की किसी भी गतिविधि में किसी भी रूप में इन्वॉल्व न हो.

ड्रग्स इंजेक्शन कैसे करेंगे कंट्रोल?: युवाओं में ड्रग्स के बढ़ते चलन पर उन्होंने कहा कि एनलाइज किया है कि ब्राउन शुगर यानी हीरोइन के मामले कई थाना क्षेत्र में मिले हैं. कुछ गांव के लोग उसमें संलिप्त हुए हैं, जो इसकी तस्करी करते हैं और फिर कुछ 100 रुपये में जो गांव के लोकल लड़के होते है उनको देते हैं. प्राथमिकता में रहेगी कि इस तरह के अपराध को नियंत्रण करने के लिए स्ट्रेटजी बनाएं. इसमें जितने भी अपराधी संलिप्त हैं उनको चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कानूनी करवाई करना है. इस संबंध में निर्देश भी दिया जा चुका है और अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल होंगे सील: कुछ होटलों में देह व्यापार के चल रहे धंधे को लेकर क्या निर्देश होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नियमित रूप से होटलों की चेकिंग करवाते रहते हैं. दो दिन पहले भी एक सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें सभी होटलों, लॉन में जाकर छापेमारी की गई. ऐसे मामलों में होटल संचालक या लॉज की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ करवाई होगी. जो आईटीपी एक्ट है वो बहुत ही स्ट्रॉन्ग कानून है, बक्सर वासियों से अनुरोध है कि अपने परिसर को कहीं भी इस तरह के अपराध में संचालित नहीं होने दें. अगर ऐसी कोई वारदात का पता चलता है तो परिसर को सील कर दिया जाता है और अगर उसमें होटल होगा तो होटल को भी सील कर दिया जा सकता है.

रामरेखा घाट पर बढ़ेगी सुरक्षा: बक्सर में गंगा स्नान करने आई महिलाओं का चेन और लॉकेट काट लिया गया इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस की सतर्कता रहनी चाहिए थी इस पर उन्होंने कहा कि उस पर एक एक्शन प्लान वो डेवलप करेंगे. रामरेखा घाट पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है, इसके लिए अभी मौखिक रूप से नगर परिषद को सूचना दी गई है. उनके कैमरे लगें हैं, वे चालू नहीं हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है. पुलिस फोर्स, एसएचओ, ट्रैफिक डीएसपी वहां मौजूद थे, फिर भी चोरी की घटनाएं हुई हैं तो इन्वेस्टिगेशन करेंगे और आगे के लिए जल्द ही नई स्ट्रेटजी डेवलप करेंगे.

पढ़ें-बक्सर रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से दिल्ली से अगवा बच्ची को किया बरामद, किडनैपर भी दबोचा गया - Buxar GRP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.