लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक स्पेयर पार्ट्स व्यापारी की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई. वारदात इंडो नेपाल बार्डर के संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के खजुरिया स्थित व्यापारी के घर पर हुई. व्यापारी के हाथ पैर बंधे मिले और मुंह को चादर से दबाकर हत्या करने की आशंका है. इस शांत इलाके में हुई इस वारदात से लोग खौफजदा हैं. संपूर्णानगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने ईटीवी भारत को बताया कि जांच की जा रही है. टीमें सुराग तलाश रहीं हैं.
संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के खजुरिया बाजार में व्यापारी कृष्ण कुमार सेठी उर्फ बबलू सेठी की स्पेयर पार्ट्स और लोहे की दुकान है. वह दो तीन कर्मचारियों के सहारे दुकान चलाते थे. कृष्ण कुमार सेठी खजुरिया बाजार में अकेले ही रहते थे. दुकान से घर थोड़ी दूर पर है. उनका परिवार हरियाणा के सोनीपत में रहता था. कृष्णकुमार कभी-कभी सोनीपत जाते थे. रविवार सुबह जब उनकी खाना बनाने वाली मेड उनके घर पहुंची तो घर खुला था.
घर के अंदर झांकने पर देखा कि कृष्णकुमार बेड पर पड़े थे. हाथ कपड़े से बंधे थे और मुंह में भी कपड़ा ठुंसा था. खबर पुलिस को दी गई. चौकी इंचार्ज खजुरिया और कोतवाल संपूर्णानगर में वारदात की जगह पर पहुंच गए. डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाया गया. पुलिस कृष्ण कुमार की हिस्ट्री खंगाल रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
खजुरिया में रईस है सेठी परिवार
सेठी परिवार खजुरिया में पुराना रईस परिवार है. कृष्ण कुमार और बबलू के पिता खेमचंद सेठी भी एक बड़े व्यापारी थे. उनके बाद कृष्ण कुमार उनका पूरा व्यापार संभाल रहे थे. उनका परिवार थोड़ा पिछड़ा इलाका होने की वजह से खजुरिया में नहीं रहता था और सोनीपत में रहता था. कृष्ण कुमार की लोहे और स्पेयर पार्ट्स की दुकान खूब चलती थी. इसके अलावा आसपास के लोगों के मुताबिक वह ब्याज का धंधा भी करते थे और पुलिस कृष्ण कुमार की हत्या के वजहों को खंगाल रही है.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सीओ यादवेंद्र और एडिशनल एसपी नेपाल सिंह मौके पर गए हैं. दो तीन एंगल पर काम हो रहा. लूटपाट की घटना नहीं लग रही है.
ये भी पढ़ेंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार