बेमेतरा : नवागढ़ के बस स्टैंड में पसरी अवस्था को लेकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को व्यापारियों ने नवागढ़ नगर पंचायत कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और अवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की. व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए सीएमओ सीएल लोनहारे ने व्यापारियों से बातचीत की और एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के समुचित निराकरण करने की बात कही है.
अव्यवस्था से परेशान हैं बस स्टैंड के व्यापारी : नवागढ़ बस स्टैंड के व्यापारी पिछले 5 सालों से बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था से परेशान हैं. यहां अवस्थित रूप से लगे ठेला और अन्य छोटे संचालित दुकान को व्यवस्थित करने की मांग की जा रही है. परंतु नगर पंचायत प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे नाराज व्यापारी मंगलवार को नवागढ़ नगर पंचायत में मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए.
हम विगत 5 वर्षों से अव्यवस्था से परेशान हैं. सभी उपस्थित अधिकारियों ने सप्ताह भर के भीतर अतिक्रमण को हटाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने आश्वासन दिया है. : मिंटू बिसेन, मेडिकल संचालक, नवागढ़ बस स्टैंड
व्यवस्थाों को दुरुस्त करने का दिया भरोसा : व्यापारियों के प्रदर्शन की खबर लगते ही नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे और थाना प्रभारी दुलेश्वर चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बातचीत कर नाराज व्यापारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी हीं माने. जिसके बाद नगर पंचायत नवागढ़ के सीएमओ सीएल लोनहारे ने व्यापारियों से बात की. उन्होंने दीपावली पर्व के बाद व्यापारियोंके साथ बैठकर व्यवस्थाों को दुरुस्त करने की बात कही.