ETV Bharat / state

पीएम मोदी की रैली में गई बस हादसे का शिकार, 100 फीट गहरी खाई में गिरी - chaupal bus accident - CHAUPAL BUS ACCIDENT

शिमला के चौपाल क्षेत्र में देर रात एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. ये घटना रात करीब तीन के आस-पास हुई. पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल कंडक्टर को इलाज के लिए सोलन अस्पताल भिजवाया गया है.

CHAUPAL BUS ACCIDENT
खाई में गिरी बस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 12:55 PM IST

Updated : May 25, 2024, 2:17 PM IST

शिमला: जिला के चौपाल क्षेत्र में देर रात एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. वहीं, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. बस सिरमौर स्थित नाहन में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने गए लोगों को घर छोड़ कर वापस जा रही थी. इसी बीच पुलवाहल के धारटु खाड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

मृतक चालक की पहचान कपिल कुमार उम्र 30 साल निवासी थनोग राजगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद बस पीएम की रैली में गए लोगों को लेकर वापस लौटी और सभी लोगों को घर पहुंचाने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात 3 बजे के करीब बीच रास्ते में बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के गिरते ही तेज आवाज के कारण लोग मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्हें खाई में बस नजर आई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल कंडक्टर को उपचार के लिए सोलन अस्पताल भेजा दिया. एसपी संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस गिरने का मामला आया है, मामले में जांच की जा रही है. प्रशासन ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि दी है.

बता दें कि शुक्रवार को नाहन में पीएम मोदी की रैली आयोजित की गई थी. रैली में शिमला संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. दुर्घटना का शिकार हुई बस इन्हीं लोगों को लेकर वापस लौटी थी. गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में सिर्फ दो लोग ही सवार थे. दुर्घटना का शिकार होने से पहले बस सभी लोगों को घर छोड़ चुकी थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

मंडी: ट्रैवलर और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 13 यात्री घायल

शिमला: जिला के चौपाल क्षेत्र में देर रात एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गई. वहीं, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. बस सिरमौर स्थित नाहन में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने गए लोगों को घर छोड़ कर वापस जा रही थी. इसी बीच पुलवाहल के धारटु खाड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.

मृतक चालक की पहचान कपिल कुमार उम्र 30 साल निवासी थनोग राजगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद बस पीएम की रैली में गए लोगों को लेकर वापस लौटी और सभी लोगों को घर पहुंचाने के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात 3 बजे के करीब बीच रास्ते में बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के गिरते ही तेज आवाज के कारण लोग मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्हें खाई में बस नजर आई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल कंडक्टर को उपचार के लिए सोलन अस्पताल भेजा दिया. एसपी संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस गिरने का मामला आया है, मामले में जांच की जा रही है. प्रशासन ने मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि दी है.

बता दें कि शुक्रवार को नाहन में पीएम मोदी की रैली आयोजित की गई थी. रैली में शिमला संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. दुर्घटना का शिकार हुई बस इन्हीं लोगों को लेकर वापस लौटी थी. गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में सिर्फ दो लोग ही सवार थे. दुर्घटना का शिकार होने से पहले बस सभी लोगों को घर छोड़ चुकी थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

मंडी: ट्रैवलर और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 13 यात्री घायल

Last Updated : May 25, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.