बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में बस और ट्रक में भिड़ंत हुई है.बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रही पापुलर बस सिमगा थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई.बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक को बस ने पीछे से ठोक दिया. इस हादसे में बस के यात्री, कंडक्टर और ट्रक डाइवर को चोटें आई है.घटना होने के बाद सूचना मिलने पर सिमगा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा : चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही बस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा.इसके बाद उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना से बस और ट्रक दोनों को नुकसान हुआ है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है और मामले की जांच कर रही है.घटना के बाद से नेशनल हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने वापस से यातायात को सामान्य कर दिया.
पीछे से ट्रक को मारी टक्कर : एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बिलासपुर से रायपुर जाने वाले बस नेशनल हाइवे मार्ग के ग्राम बनसंकरा के पास दुर्घटना का शिकार हुई. पापुलर बस सर्विस की तेज रफ्तार बस ने सडक किनारे खड़े ट्क को पीछे से टक्कर मार दिया. घटना में बस कंडक्टर, ट्र्क ड्राइवर सहित यात्रियों को चोटें आई है.जिनका इलाज जारी है.
बस का एक साइड का हिस्सा पूरा डैमेज हो चुका है. बस में कितने लोग सवार थे.इसकी गिनती नहीं हो पाई हैं. आनन फानन में इलाज कराना और रोड को खाली कराना जरूरी था. फिलहाल सभी घर चले गए हैं- हेमसागर सिदार, एएसपी
सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत : बलौदाबाजार से भाटापारा मार्ग पर स्थित केडिया राइस मिल के पास देर रात 11 बजे एक सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार पुलिस जवान शिव कुमार कौशल की बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि शिव कुमार कौशल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शिव कुमार कौशल बलौदा बाजार जिला न्यायालय में मुहर्रिर के पद पर थे. वे पेशेवर तौर पर पुलिस विभाग से जुड़े हुए थे और इस दुर्घटना में उनकी अकाल मृत्यु से उनके परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर है.
हादसा इतना भीषण था कि शिव कुमार कौशल की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुखद घटना पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और पूरा जिला पुलिस प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है .मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं -हेमसागर सिदार, एएसपी
घटना का कारण अज्ञात : स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.इस दुर्घटना के कारणों का अभी तक सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन ट्रक खड़ा होने की वजह से यह हादसा हुआ, ऐसा माना जा रहा है. पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.