कांगड़ा: जिला के नगरोटा बगवां में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. इस सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि कार चालक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल नगरोटा बगवां के पठियार में धर्मशाला से मनाली जा रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने अपने घर से गाड़ी निकाल रहे एक व्यक्ति की कार और उसकी मां को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदा थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार चालक अंदर ही फंस गया. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए नगरोटा बगवां पुलिस थाना के प्रभारी चमन ने बताया कि, 'सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि पठियार के समीप एक निजी बस और कार में टक्कर हो गई है. निजी बस धर्मशाला से मनाली की ओर जा रही थी तभी अपने घर से कार चालक चंदन उम्र 29 वर्ष अपनी गाड़ी को रिवर्स करते हुए सड़क पर ला रहे थे और उनकी मां बिनता देवी उम्र 62 वर्ष गाड़ी को रिवर्स करवा रही थी. इतने में एक तेज रफ्तार बस ने इन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में बिनता उछाल कर दीवार से टकराई और नाली में जा गिरी, जबकि उनके बेटा चंदन गाड़ी के बीच मे ही फंस गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चंदन को गाड़ी से निकला और उन्हें नगरोटा बगवां के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. चंदन की माँ बिनता देवी को भी उपचार के लिए नगरोटा बगवां के अस्पताल में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया.'
थान प्रभारी चमन ने बताया कि, 'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. हादसे का प्रथम कारण तेज रफ्तार हो सकती है, लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.'
ये भी पढ़ें: 8 दिसंबर तक ही जिस्पा से जिंगजिंगबार तक जा सकेंगे सैलानी, सड़कों पर बनने लगी स्नो शीट