ETV Bharat / state

तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी; 25 घायल, 11 धाम की यात्रा पर निकले थे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:26 PM IST

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट (Pilgrim Bus Overturned in Sonbhadra) गई. इस हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में कुल 65 लोग सवार थे. ये लोग 11 धाम की तीर्थ यात्रा पर निकले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोनभद्र: जिले के मारकुंडी घाटी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में कुल 65 लोग सवार थे, जो रामेश्वरम तीर्थ जा रहे थे. सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले से एक डबल डेकर बस से तीर्थ यात्रियों का जत्था ओडीशा होते हुए रामेश्वरम दर्शन के लिए जा रहे थे. गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे बस रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की दूसरे मोड़ पर पहुंची थी. इसी दौरान डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख- पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और गुरमा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया. वही गंभीर रूप से तीन घायलों को डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीज रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग बस्ती से तीर्थयात्रा पर निकले थे. अभी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया है. वहीं, घायल श्रद्धालु नेगु लाल ने बताया कि 11 धाम की यात्रा करने के लिए निकले थे, जैसे ही बस मारकुंडी घाटी पहुंची पलट गई. सीओ सिटी नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

सोनभद्र: जिले के मारकुंडी घाटी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में कुल 65 लोग सवार थे, जो रामेश्वरम तीर्थ जा रहे थे. सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले से एक डबल डेकर बस से तीर्थ यात्रियों का जत्था ओडीशा होते हुए रामेश्वरम दर्शन के लिए जा रहे थे. गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे बस रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी की दूसरे मोड़ पर पहुंची थी. इसी दौरान डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख- पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और गुरमा चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया. वही गंभीर रूप से तीन घायलों को डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीज रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग बस्ती से तीर्थयात्रा पर निकले थे. अभी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया है. वहीं, घायल श्रद्धालु नेगु लाल ने बताया कि 11 धाम की यात्रा करने के लिए निकले थे, जैसे ही बस मारकुंडी घाटी पहुंची पलट गई. सीओ सिटी नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी का इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें यूपी कांस्टेबल 60244 भर्ती : आवेदन में गलतियों के बावजूद अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा, बस करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें इलाज के लिए हैलट लाया गया कैदी फरार, पुलिस वालों के हाथ पैर फूले, अस्पताल से ही फिर पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.