झालावाड़. जिले में बस परिचालक की ओर बिना टिकट के सवारियों को सफर करवाने का मामला सामने आया है. मामले के अनुसार डिपो के एक परिचालक ने 52 सीटर बस में बैठी 64 सवारियों में से केवल एक सवारी को टिकट देकर बस सड़क पर दौड़ा दी. बाद में चेकिंग के दौरान परिचालक के ऊपर 63 सवारी का रिमार्क लगाया गया है.
64 यात्री में से केवल एक के पास ही टिकट : झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक अतुल यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से झालावाड़ डिपो की झालरापाटन से जोधपुर बस की इनकम कम आ रही थी. इसको लेकर डिपो के सहायक प्रबंधक कुलदीप मेहरा को अकस्मात चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद झालावाड़ कोटा मार्ग पर मंडाना के समीप जोधपुर से झालरापाटन की ओर लौट रही रोडवेज बस को रुकवा कर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें 64 यात्री बैठे मिले, जिनमें से केवल एक यात्री के पास ही टिकट था.
ऐसे में सहायक प्रबंधक की ओर से परिचालक विपुल पारीक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 63 यात्रियों का रिमार्क लगाया है. वहीं, भ्रष्ट परिचालक को निलंबित करने के लिए प्रदेश मुख्यालय को लिखा है. बता दें कि इन दिनों राजस्थान रोडवेज के कई डिपो घाटे में चल रहे हैं. लगातार यात्री भार में कमी चलते कई बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.