दौसा : जिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित रेटा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक 8 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक मासूम के 5 वर्षीय छोटे भाई और पिता सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसा दुब्बी चौकी के अंतर्गत आने वाले रेटा गांव के पास हुआ.
बस ने मारी टक्कर : दुब्बी चौकी इंचार्ज मुकेश गुर्जर के अनुसार मुकेश (32) पुत्र देवीसहाय निवासी झुपडीन अपने बेटे दिव्यांशु (8) और गौरव (5) को सर्दी के कपड़े दिलाने के लिए दौसा के लिए निकला था. वह मानपुर से एम्बुलेंस में बैठा था. मानपुर चौराहे से मुकेश अपने दोनों बच्चों के साथ दौसा की तरफ जा रही एक एम्बुलेंस में सवार हो गया. रेटा गांव के पास एम्बुलेंस को पीछे से आ रही एक अज्ञात लोक परिवहन की बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई.
इसे भी पढ़ें- डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
हादसे के बाद एम्बुलेंस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. दुब्बी चौकी इंचार्ज मुकेश गुर्जर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे में 8 साल के दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई. दिव्यांशु का छोटा भाई गौरव और पिता मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए. एम्बुलेंस का चालक विजेंद्र गुर्जर भी इस हादसे में डूंगरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौतघायल हो गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किराए के लालच में बैठाया : फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. इस हादसे में एम्बुलेंस चालक की लापरवाही भी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस जननी सुरक्षा योजना के तहत दौसा जिला अस्पताल में अनुबंध पर लगी हुई थी. चालक प्रसूता को छोड़कर वापस लौट रहा था, लेकिन उसने किराए के लालच में मुकेश और उसके दोनों बच्चों को एम्बुलेंस में बैठा लिया.