मुजफ्फरपुरः चलती बस में शोला भड़का और देखते-देखते बस जलकर हो गयी राख. घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके के मझौलिया हाइवे की है. जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पटना जा रही थी. अचानक बस में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि बस यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
बस में सवार थे 30 यात्रीः बताया जाता है कि राज्य ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक इलेक्ट्रिक बस मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से पटना के लिए रवाना हुई. बस में 30 यात्री सवार थे. बस जैसे ही मझौलिया के पास पहुंची, बस से धुआं निकलना शुरू हो गया.ड्राइवर ने बिना देर किए बस रोकी और नीचे उतरकर देखा तो बस में आग लगी थी. जिसके बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा.
देखते-देखते शोला बन गयी बसः आग लगने की बात सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. तबतक बस में भी धुआं भरने लगा,घबराए यात्री कूद-कूदकर भागने लगे. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया और देखते-देखते बस शोलों में तब्दील हो गयी. इस दौरान कई यात्रियों के सामान बस में ही रह गये और आग की भेंट चढ़ गये.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया: बस कंडक्टर ने आग लगने की खबर सदर थाने को दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं.करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना से काफी देर तक हाइवे पर आवागमन भी बाधित रहा.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंका