ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में फिर हादसा, असम बटालियन की बस एक्सीडेंट के 10 घंटे बाद जवानों से भरी गाड़ी गड्ढे में पलटी, 18 घायल - Accident In Muzaffarpur - ACCIDENT IN MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे कई जवान घायल हो गये हैं. जवानों को चुनाव ड्यूटी में ले जा रही बस मुजफ्फरपुर में गड्ढे में पलट गई. पढ़िये पूरी खबर,

ACCIDENT IN MUZAFFARPUR
जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:25 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सकरा के सुजावलपुर में असम बटालियन के जवानों के बस दुर्घटना के करीब 10 घंटे बाद एक और जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 35 जवानों से भड़ी बस गड्ढे में जा पलटी, रात 9.50 बजे सुजावलपुर में पूर्व के घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जवानों से भरी दूसरी बस 15 फीट गड्ढे में गिरी, जिसके बाद चालक बस से कूदकर भाग निकला.

18 जवान हुए घायल: बस में करीब 35 जवान सवार थे, जिसमें 18 जवान जख्मी हो गए. घायलों में महिला सिपाहियों की संख्या अधिक है. सूचना पर पहुंचे दो डीएसपी सिपाहियों को समस्तीपुर अस्पताल ले गए. सभी जवान समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. वे सभी समस्तीपुर जिला पुलिस के जवान हैं, जबकि एक जवान मुजफ्फरपुर जिला पुलिस से है. जवानों ने बताया कि दुर्घटना होने के महज 500 मीटर पहले बस चालक ने एक किराना दुकान पर रूक कर कुछ खाया, इसके बाद सुजालपुर चौक स्थित मंदिर के पास से बस अनियंत्रित तरीके से चलाने लगा, जिससे बस पलट गई.

बस पर सवार थे तीन दर्जन पुलिस बल: घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. जिस पर वहां पहुंची पुलिस सभी घायल को एंबुलेंस पर लाद कर सकरा रेफरल अस्पताल ले गई. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 8 पुलिस बल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी कर बस पर सवार होकर करीब तीन दर्जन पुलिस बल मुजफ्फरपुर लौट रहे थे, बस महिला पुलिस बल भी सवार थी.

घायलों में शामिल हैं ये पुलिस बल: सुजावलपुर चौक के पास चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने से बस एनएच किनारे गड्ढे में पलट गयी. रेफर किए गए पुलिस बल में लालू कुमार, लक्ष्मी कुमारी, लुसी कुमारी, पूजा कुमारी, राकेश कुमार आदि शामिल हैं. उसके बाद सभी पुलिस बल को बस से मुजफ्फरपुर भेजा गया. सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.

दिन में असम बटालियन के साथ हुआ था हादसा: बता दें कि इससे पहले बुधवार की दोपहर असम बटालियन की बस सुजावलपुर में ही एक ट्रक से टकरा गई थी. इसमें करीब 32 जवान जख्मी हो गए थे. बस में 35 जवान सवार थे, सभी समस्तीपुर से लौट रहे थे और उन्हें सारण जाना था. इसी दौरान बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद सकरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सकरा पीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से 11 जवानों को बेहतर इलाज के लिए एकेएमसीएच भेज दिया गया.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, असम पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल - MUZAFFARPUR ACCIDENT

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सकरा के सुजावलपुर में असम बटालियन के जवानों के बस दुर्घटना के करीब 10 घंटे बाद एक और जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 35 जवानों से भड़ी बस गड्ढे में जा पलटी, रात 9.50 बजे सुजावलपुर में पूर्व के घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जवानों से भरी दूसरी बस 15 फीट गड्ढे में गिरी, जिसके बाद चालक बस से कूदकर भाग निकला.

18 जवान हुए घायल: बस में करीब 35 जवान सवार थे, जिसमें 18 जवान जख्मी हो गए. घायलों में महिला सिपाहियों की संख्या अधिक है. सूचना पर पहुंचे दो डीएसपी सिपाहियों को समस्तीपुर अस्पताल ले गए. सभी जवान समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. वे सभी समस्तीपुर जिला पुलिस के जवान हैं, जबकि एक जवान मुजफ्फरपुर जिला पुलिस से है. जवानों ने बताया कि दुर्घटना होने के महज 500 मीटर पहले बस चालक ने एक किराना दुकान पर रूक कर कुछ खाया, इसके बाद सुजालपुर चौक स्थित मंदिर के पास से बस अनियंत्रित तरीके से चलाने लगा, जिससे बस पलट गई.

बस पर सवार थे तीन दर्जन पुलिस बल: घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी. जिस पर वहां पहुंची पुलिस सभी घायल को एंबुलेंस पर लाद कर सकरा रेफरल अस्पताल ले गई. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 8 पुलिस बल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी कर बस पर सवार होकर करीब तीन दर्जन पुलिस बल मुजफ्फरपुर लौट रहे थे, बस महिला पुलिस बल भी सवार थी.

घायलों में शामिल हैं ये पुलिस बल: सुजावलपुर चौक के पास चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने से बस एनएच किनारे गड्ढे में पलट गयी. रेफर किए गए पुलिस बल में लालू कुमार, लक्ष्मी कुमारी, लुसी कुमारी, पूजा कुमारी, राकेश कुमार आदि शामिल हैं. उसके बाद सभी पुलिस बल को बस से मुजफ्फरपुर भेजा गया. सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.

दिन में असम बटालियन के साथ हुआ था हादसा: बता दें कि इससे पहले बुधवार की दोपहर असम बटालियन की बस सुजावलपुर में ही एक ट्रक से टकरा गई थी. इसमें करीब 32 जवान जख्मी हो गए थे. बस में 35 जवान सवार थे, सभी समस्तीपुर से लौट रहे थे और उन्हें सारण जाना था. इसी दौरान बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद सकरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सकरा पीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से 11 जवानों को बेहतर इलाज के लिए एकेएमसीएच भेज दिया गया.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, असम पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जवान घायल - MUZAFFARPUR ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.