दुमका: जिले के मसानजोर डैम से थोड़ी दूर पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क के किनारे एक युवती का जली अवस्था में शव बरामद किया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
क्या है पूरा मामला
आज दुमका जिला के ये मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के समीप पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क के किनारे ग्रामीणों ने एक युवती का जली हुई अवस्था में शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्पश्चात थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुटे हैं. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
युवती के शव बरामदगी को लेकर मसानजोर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मसानजोर डैम से पश्चिम बंगाल के बीरभूम की ओर जो सड़क जाती है उसी सड़क के किनारे यह शव मिला है. डेड बॉडी देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कहीं अन्यत्र की गई है और हत्यारे शव को फेंकते हुए निकल गये.
फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
उन्होंने कहा कि आसपास के गांव के लोगों और स्थानीय मुखिया को भी हमने मौके पर बुलाकर मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया पर किसी ने उसे नहीं पहचाना. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी को हमने सूचना दी है और वहां से फॉरेंसिक जांच टीम पहुंचने वाली है. इस टीम की जांच के बाद ही डेड बॉडी को यहां से उठाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-