ETV Bharat / state

कर्ज बढ़ा तो खुद को मृत दिखाने के लिए अपने कपड़े पहनाकर मजदूर का मर्डर कर शव जलाया - Burhanpur Murder conspiracy - BURHANPUR MURDER CONSPIRACY

बुरहानपुर में अधजले शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया. दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की मदद से एक मजदूर की हत्या कर शव जलाया था. उस व्यक्ति ने हत्या करने के बाद अपने कपड़े मृतक को पहना दिया. खुद को मृत साबित करने के लिए ये साजिश रची गई. दरअसल, हत्या के आरोपी ने खुद पर कर्ज अधिक बढ़ने के कारण खुद को मृत बताने के लिए ये सब किया.

Burhanpur Murder conspiracy
बुरहानपुर में अधजले शव का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 7:51 PM IST

कर्ज बढ़ा तो खुद को मृत दिखाने के लिए रची साजिश (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा मार्ग पर एक खेत में 5 दिन पहले एक अज्ञात युवक की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, पुलिस को शव के पास से हुसन सिंह चौधरी का आधार कार्ड बरामद हुआ था, जोकि उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी है. हुसन सिंह मुंबई के पनवेल में 6 साल से होटल का संचालन कर रहा था. बुरहानपुर पुलिस ने हुसन सिंह के परिजनों को बुरहानपुर बुलाया तो परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया.

हत्या में शामिल दोस्त ने किया खुलासा

बताया जाता है कि हुसन सिंह आर्मी में जवान था और उसका कद काफी लंबा था. पुलिस ने नए सिरे से जांच की और हुसन सिंह के करीब दोस्त गणेश से पूछताछ की. गणेश ने अपना पूरा जुर्म कबूला लिया. फिलहाल पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार किया है, जबकि हुसन फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं. गणेश ने पुलिस को बताया जो शव है यह हुसन सिंह का नहीं है. हुसन सिंह और उसने मिलकर षडयंत्र रचा और मनमाड़ से एक मजदूर को शराब पिलाकर उसका खेत में गला रेता और पेट्रोल से शव जला दिया.

Burhanpur Murder conspiracy
अपने कपड़े पहनाकर मजदूर का मर्डर कर शव जलाया (ETV BHARAT)

ALSO READ:

रतलाम में 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बेटे पर महिला को भगा ले जाने का शक

शिवपुरी में युवती ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया सामुहिक दुष्कर्म का आरोप, कार्रवाई की मांग

हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद मृतक की बॉडी को हुसन सिंह के कपडे़ व कड़ा पहना दिया. इसके साथ ही मौके पर हुसन सिंह का आधार कार्ड रख दिया ताकि लोग इस मजदूर को हुसन सिंह चौधरी समझें. इस अपराध में गणेश शर्मा और खूद हुसन सिंह चौधरी शामिल हैं. माना जा रहा है हुसन सिंह पर अधिक कर्जा होने के चलते उसने यह अपराध किया. पुलिस इस अपराध में हुसन सिंह चौधरी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. हुसन सिंह के गिरफ्तार होने के बाद ही यह पता चलेगा मृतक मजदूर कहां का रहने वाला था. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हुसन सिंह की तलाश में पुलिस जुटी है.

कर्ज बढ़ा तो खुद को मृत दिखाने के लिए रची साजिश (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा मार्ग पर एक खेत में 5 दिन पहले एक अज्ञात युवक की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, पुलिस को शव के पास से हुसन सिंह चौधरी का आधार कार्ड बरामद हुआ था, जोकि उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी है. हुसन सिंह मुंबई के पनवेल में 6 साल से होटल का संचालन कर रहा था. बुरहानपुर पुलिस ने हुसन सिंह के परिजनों को बुरहानपुर बुलाया तो परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया.

हत्या में शामिल दोस्त ने किया खुलासा

बताया जाता है कि हुसन सिंह आर्मी में जवान था और उसका कद काफी लंबा था. पुलिस ने नए सिरे से जांच की और हुसन सिंह के करीब दोस्त गणेश से पूछताछ की. गणेश ने अपना पूरा जुर्म कबूला लिया. फिलहाल पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार किया है, जबकि हुसन फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं. गणेश ने पुलिस को बताया जो शव है यह हुसन सिंह का नहीं है. हुसन सिंह और उसने मिलकर षडयंत्र रचा और मनमाड़ से एक मजदूर को शराब पिलाकर उसका खेत में गला रेता और पेट्रोल से शव जला दिया.

Burhanpur Murder conspiracy
अपने कपड़े पहनाकर मजदूर का मर्डर कर शव जलाया (ETV BHARAT)

ALSO READ:

रतलाम में 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बेटे पर महिला को भगा ले जाने का शक

शिवपुरी में युवती ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया सामुहिक दुष्कर्म का आरोप, कार्रवाई की मांग

हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद मृतक की बॉडी को हुसन सिंह के कपडे़ व कड़ा पहना दिया. इसके साथ ही मौके पर हुसन सिंह का आधार कार्ड रख दिया ताकि लोग इस मजदूर को हुसन सिंह चौधरी समझें. इस अपराध में गणेश शर्मा और खूद हुसन सिंह चौधरी शामिल हैं. माना जा रहा है हुसन सिंह पर अधिक कर्जा होने के चलते उसने यह अपराध किया. पुलिस इस अपराध में हुसन सिंह चौधरी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. हुसन सिंह के गिरफ्तार होने के बाद ही यह पता चलेगा मृतक मजदूर कहां का रहने वाला था. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हुसन सिंह की तलाश में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.