ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत - Burhanpur Two children died - BURHANPUR TWO CHILDREN DIED

बुरहानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में डूबने से 2 बालकों की मौत हो गई. तीन नाबालिग दोस्त नहाने के लिए तालाब पर गए थे. गहरे पानी में जाने से दो दोस्त डूब गए. जबकि एक सुरक्षित है.

BURHANPUR TWO CHILDREN DIED
बुरहानपुर में तालाब में डूबे बालक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 7:01 AM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दुर्गा खकनार थाना क्षेत्र के नांदुरा खुर्द गांव के समीप स्थित तालाब पर तीन नाबालिग दोस्त नहाने गए थे, जिसमें दो बच्चे नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. इसके बाद तीसरे दोस्त ने तुरंत परिजनों को फोन लगाकर सूचित किया. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते इससे पहले दोनों बालकों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर खकनार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस पंचनामा बनाकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

नहाने गए थे तीन दोस्त

बता दें कि नांदुरा खुर्द गांव से करीब 2 किमी दूर तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त नहाने के लिए नांदुरा तालाब में गए थे. इसमें 15 वर्षीय मुजम्मल कुरैशी, 13 वर्षीय अल्फेज कुरैशी और 13 वर्षीय रेहान कुरैशी शामिल थे. नहाते समय एक बालक तालाब के बीचो बीच पहुंच गया, इससे वह फंस गया. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरा बालक उसे बचाने गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया. जबकि तीसरा बालक कम पानी में नहा रहा था, उसने दोनों को डूबता देख परिजनों को फोन लगाकर सूचना दी.

Also Read:

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत - Umaria 4 Youth Drowning Died

नर्मदापुरम में नहर में डूबे रहे सांभर का सुरक्षित रेस्क्यू, वापस जंगल में छोड़ा

नदी में नहाने उतरे दो दोस्तों की डूबने से मौत, हाथ से हाथ पकड़े हुए मिली दोनों की लाश

तालाब पर सुरक्षा के नहीं इंतेजाम

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद एक बालक के शव को निकाल लिया गया और दूसरे बालक का शव करीब 2 घंटे के बाद निकाला गया. दरअसल साल 2011 में तालाब बनाया गया था, इसमें पानी लबालब भरा है. इस तालाब में कई युवा और बच्चे नहाने जाते हैं. इसके अलावा कई लोग मछली पकड़ने भी जाते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दुर्गा खकनार थाना क्षेत्र के नांदुरा खुर्द गांव के समीप स्थित तालाब पर तीन नाबालिग दोस्त नहाने गए थे, जिसमें दो बच्चे नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. इसके बाद तीसरे दोस्त ने तुरंत परिजनों को फोन लगाकर सूचित किया. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते इससे पहले दोनों बालकों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर खकनार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस पंचनामा बनाकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

नहाने गए थे तीन दोस्त

बता दें कि नांदुरा खुर्द गांव से करीब 2 किमी दूर तालाब में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त नहाने के लिए नांदुरा तालाब में गए थे. इसमें 15 वर्षीय मुजम्मल कुरैशी, 13 वर्षीय अल्फेज कुरैशी और 13 वर्षीय रेहान कुरैशी शामिल थे. नहाते समय एक बालक तालाब के बीचो बीच पहुंच गया, इससे वह फंस गया. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरा बालक उसे बचाने गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया. जबकि तीसरा बालक कम पानी में नहा रहा था, उसने दोनों को डूबता देख परिजनों को फोन लगाकर सूचना दी.

Also Read:

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत - Umaria 4 Youth Drowning Died

नर्मदापुरम में नहर में डूबे रहे सांभर का सुरक्षित रेस्क्यू, वापस जंगल में छोड़ा

नदी में नहाने उतरे दो दोस्तों की डूबने से मौत, हाथ से हाथ पकड़े हुए मिली दोनों की लाश

तालाब पर सुरक्षा के नहीं इंतेजाम

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद एक बालक के शव को निकाल लिया गया और दूसरे बालक का शव करीब 2 घंटे के बाद निकाला गया. दरअसल साल 2011 में तालाब बनाया गया था, इसमें पानी लबालब भरा है. इस तालाब में कई युवा और बच्चे नहाने जाते हैं. इसके अलावा कई लोग मछली पकड़ने भी जाते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.