ETV Bharat / state

बुरहानपुर में BJP MP ज्ञानेश्वर पाटिल के घर में 10 फीट लंबे अजगर का डेरा - BURHANPUR PYTHON RESCUED

बुरहानपुर में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर में विशालकाय अजगर छिपने की सूचना से हड़कंप मच गया.

Burhanpur python RESCUED
बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर में विशालकाय अजगर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:32 PM IST

बुरहानपुर: खंडवा-बुरहानपुर से बीजेपी सांसद के घर के बाड़े में विशाकलकाय अजगर निकला. मामले के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर स्थित बोहरडा गांव में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर में मवेशियों के बाड़े में 10 फीट लंबा अजगर डेरा डाले था. अजगर को देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए. ये अजगर खेती किसानी के लिए रखे गए सामान की आड़ में लकड़ियों के बीच में छिपकर बैठा था. सांसद के परिजन साफ-सफाई में जुटे थे, इसी दौरान लकड़ियां हटाईं तो अजगर नजर आया.

वन विभाग की टीम ने 20 मिनट में किया रेस्क्यू

विशालकाय अजगर को देखकर परिजनों ने तुरंत वन विभाग को सूचना देकर बुलाया. सूचना किसी आम व्यक्ति नहीं, बल्कि सांसद के घर से आई थी. इसलिए तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. लालबाग वन चौकी प्रभारी योगेश सावकारे ने स्नैक कैचर आमिर अली की मदद से 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा. करीब आधा दर्जन से ज्यादा वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया.

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर से अजगर का रेस्क्यू (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने रेस्क्यू में वन विभाग की टीम की मदद की

जैसे ही सांसद के घर में अजगर निकलने की खबर गांव में फैली तो ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम का सहयोग किया. स्नेक कैचर ने अजगर को पकड़कर निंबोला थाना क्षेत्र के ठाठर-खामला गांव के जंगल में छोड़ दिया है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के भाई संतोष पाटिल ने बताया "वह बाड़े की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान लकड़ियों के बीच में अजगर दिखा." वहीं, डिप्टी रेंजर राजेश सावकारे का कहना है "सांसद के घर से कॉल आया था. अजगर का रेस्क्यू किया है." डिप्टी रेंजर ने बताया "अजगर आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते. ये अजगर ठंडक की चाह में यहां लकड़ियों के बीच में डेरा डाले था."

बुरहानपुर: खंडवा-बुरहानपुर से बीजेपी सांसद के घर के बाड़े में विशाकलकाय अजगर निकला. मामले के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर स्थित बोहरडा गांव में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर में मवेशियों के बाड़े में 10 फीट लंबा अजगर डेरा डाले था. अजगर को देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए. ये अजगर खेती किसानी के लिए रखे गए सामान की आड़ में लकड़ियों के बीच में छिपकर बैठा था. सांसद के परिजन साफ-सफाई में जुटे थे, इसी दौरान लकड़ियां हटाईं तो अजगर नजर आया.

वन विभाग की टीम ने 20 मिनट में किया रेस्क्यू

विशालकाय अजगर को देखकर परिजनों ने तुरंत वन विभाग को सूचना देकर बुलाया. सूचना किसी आम व्यक्ति नहीं, बल्कि सांसद के घर से आई थी. इसलिए तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. लालबाग वन चौकी प्रभारी योगेश सावकारे ने स्नैक कैचर आमिर अली की मदद से 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा. करीब आधा दर्जन से ज्यादा वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया.

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के घर से अजगर का रेस्क्यू (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने रेस्क्यू में वन विभाग की टीम की मदद की

जैसे ही सांसद के घर में अजगर निकलने की खबर गांव में फैली तो ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम का सहयोग किया. स्नेक कैचर ने अजगर को पकड़कर निंबोला थाना क्षेत्र के ठाठर-खामला गांव के जंगल में छोड़ दिया है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के भाई संतोष पाटिल ने बताया "वह बाड़े की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान लकड़ियों के बीच में अजगर दिखा." वहीं, डिप्टी रेंजर राजेश सावकारे का कहना है "सांसद के घर से कॉल आया था. अजगर का रेस्क्यू किया है." डिप्टी रेंजर ने बताया "अजगर आमतौर पर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाते. ये अजगर ठंडक की चाह में यहां लकड़ियों के बीच में डेरा डाले था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.