बुरहानपुर। अखिल भारतीय मप्र संत पुजारी महासंघ, बुरहानपुर इकाई के पदाधिकारियों ने नेपानगर के आदिवासी क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चर्च निर्माण का आरोप लगाया है. प्रदेश पदाधिकारी पुष्करानंद महाराज ने उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. उपमंडलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
अवैध निर्माण का लगाया आरोप
अखिल भारतीय मप्र संत पुजारी समिति के बनैर तले साधु-संत और समिती के पदाधिकारियों ने प्रदेश पदाधिकारी पुष्करानंद महाराज के नेतृत्व में वनमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रभारी डीएफओ अजय सागर को चर्च निर्माण को रोकने के संबध में एक ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि नेपानगर के वन ग्राम मांडवा में ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चर्च निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा ईसाई मिशनरी आस-पास की जनजातियों को लालच और भय से उनका धर्मांतरण भी करा रहे हैं. बड़े गणपति मंदिर के पुजारी बाल्या महाराज ने कहा कि, 'सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए गैर-कानूनी चर्च निर्माण कराने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कि जाए'.
यह भी पढ़ें: फराह खान बनी सोनाक्षी, मुस्लिम मां-बेटी ने अपनाया सनातन, तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी मरने के बाद भी सुकून नहीं, श्मशान घाट में अव्यवस्थाओं का अंबार, लोगों ने निकाली शव यात्रा |
मामले की जांच कराएंगे
साधु-संतों द्वारा लगाए आरोपो को लेकर बुरहानपुर एसडीओ अजय सागर ने कहा कि, 'आज ज्ञापन मिला है. पट्टे पर मिली भूमि पर अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायत है. मामले की जांच कराएंगे. वरिष्ट अफसरों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी'.