ETV Bharat / state

किस बात से नाराज चरवाहों ने वनरक्षक को बनाया निशाना, कर दी जमकर धुनाई - Burhanpur Forest guard assaulted - BURHANPUR FOREST GUARD ASSAULTED

बुरहानपुर जिले के ठाठर गांव में एक वनरक्षक के साथ गांव के करीब 8 चरवाहों ने मारपीट की है. घायल वनरक्षक ने चरवाहों को प्लांटेशन की जगह पर भेड़-बकरियां चराने से मना किया था. इसके बाद उस पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

BURHANPUR FOREST GUARD ASSAULTED
बुरहानपुर में नाराज चरवाहों ने की वनरक्षक की जमकर धुनाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 5:22 PM IST

बुरहानपुर: निंबोला थाना क्षेत्र में वनकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. ठाठर गांव के जंगल में प्लांटेशन की जगह पर भेड़-बकरियां चराने से रोकने पर पशु चरवाहों ने वनरक्षक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. ये आरोप घायल वनरक्षक राधु वास्कले ने लगाए हैं. उन्होंने घायल अवस्था में हमलावरों के चंगुल से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, निंबोला पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

बुरहानपुर में नाराज चरवाहों ने की वनरक्षक की जमकर धुनाई (ETV Bharat)

चरवाहों ने वनकर्मी से की मारपीट

बता दें कि बुरहानपुर वन मंडल में वन भूमि के कक्ष क्रमांक 169 ठाठर गांव में भेड़ बकरियों की चराई पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद कुछ पशु चरवाहे इस भूमि पर अवैध रूप से पशु चरा रहे थे, जिससे पौधों को नुकसान पहुंच रहा था. जब वनकर्मियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने पशु चराने से रोका, लेकिन वनकर्मियों को सख्ती बरतना भारी पड़ गया. इस बात से खफा होकर आधा दर्जन से अधिक चरवाहों ने उन पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:

संत को रोक शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर निवस्त्र कर पीटा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

बुजुर्ग दलित महिला व पोते को बेरहमी से पीटने वाली GRP की महिला TI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वनरक्षक राधू वास्कले ने बताया कि ''ठाठर के जंगल में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को भेड़ बकरियां चराने से रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की.'' वनरक्षक ने गारबलड़ी के सोमा, मिटाराम, मुडा और देवचंद पर आरोप लगाए हैं. डिप्टी रेंजर योगेश सावकारे ने बताया कि ''चरवाहों के द्वारा की गई मारपीट से घायल हुए वनरक्षक को अस्पताल में एडमिट किया गया है. साथ ही निंबोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.'' शिकायत के आधार पर निंबोला पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है.

बुरहानपुर: निंबोला थाना क्षेत्र में वनकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. ठाठर गांव के जंगल में प्लांटेशन की जगह पर भेड़-बकरियां चराने से रोकने पर पशु चरवाहों ने वनरक्षक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. ये आरोप घायल वनरक्षक राधु वास्कले ने लगाए हैं. उन्होंने घायल अवस्था में हमलावरों के चंगुल से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, निंबोला पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

बुरहानपुर में नाराज चरवाहों ने की वनरक्षक की जमकर धुनाई (ETV Bharat)

चरवाहों ने वनकर्मी से की मारपीट

बता दें कि बुरहानपुर वन मंडल में वन भूमि के कक्ष क्रमांक 169 ठाठर गांव में भेड़ बकरियों की चराई पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद कुछ पशु चरवाहे इस भूमि पर अवैध रूप से पशु चरा रहे थे, जिससे पौधों को नुकसान पहुंच रहा था. जब वनकर्मियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने पशु चराने से रोका, लेकिन वनकर्मियों को सख्ती बरतना भारी पड़ गया. इस बात से खफा होकर आधा दर्जन से अधिक चरवाहों ने उन पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:

संत को रोक शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर निवस्त्र कर पीटा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

बुजुर्ग दलित महिला व पोते को बेरहमी से पीटने वाली GRP की महिला TI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वनरक्षक राधू वास्कले ने बताया कि ''ठाठर के जंगल में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को भेड़ बकरियां चराने से रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की.'' वनरक्षक ने गारबलड़ी के सोमा, मिटाराम, मुडा और देवचंद पर आरोप लगाए हैं. डिप्टी रेंजर योगेश सावकारे ने बताया कि ''चरवाहों के द्वारा की गई मारपीट से घायल हुए वनरक्षक को अस्पताल में एडमिट किया गया है. साथ ही निंबोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.'' शिकायत के आधार पर निंबोला पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.