बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नावरा रेंज में इन दिनों वन विभाग को तेंदुओं में पारवो वायरस के फैलने का खतरा सता रहा है. इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, नेपानगर वन परिक्षेत्र के नावरा रेंज के नया खेडा गांव से 9 जुलाई को एक तेंदुआ बदहवास हालत में मिला था, जिसकी जांच कराए जाने पर तेंदुए में पारवो वायरस पॉजिटिव पाया गया है.
बरामद किया गया मादा तेंदुए का शव
9 जुलाई के ठीक 10 दिन बाद नया खेडा की मामा भांजा पहाड़ी पर एक मादा तेंदुए का शव वन विभाग ने बरामद किया है. वन विभाग को आशंका है इस तेंदुए की मौत परवा वायरस से हुई होगी, लेकिन अभी इसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. वन विभाग बेसब्री से जांच रिपोर्ट के इंतजार में है. बता दें कि पारवो वायरस कुत्तों में होने वाली बीमारी है. पशु चिकित्सक अजय रघुवंशी के अनुसार, ''अभी जंगली और पालतु कुत्तों में पारवो वायरस की बीमारी तेजी से फैल रही है. तेंदुए कुत्तों को अपने प्रिय भोजन मानते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए ने किसी पारवो वायरस ग्रसित कुत्ते का हमला कर उसका भोजन किया होगा. जिसके कारण उस पर पारवो वायरस का अटैक हुआ है.''
ये भी पढ़ें: पन्ना टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तेंदुए की मौत, लोगों ने जताई ये आशंका पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और तेंदुए की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट आई मादा तेंदुआ |
पारवो वायरस से ग्रसित होने की आशंका
यह भी माना जा रहा है जिस तेंदुए का शव मिला है, उसके द्वारा भी पारवो वायरस से ग्रसित कुत्ते का सेवन करने व उसे भी पारवो वायरस का अटैक होने से मौत हुई है, लेकिन सभी को मृतक तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. बुधवार को वन विभाग ने मृत मादा तेंदुए का पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराया है. उसका विसरा जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है. जबलपुर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.
जानिए क्या है पारवो वायरस और उसके लक्षण
ज्यादातर पारवो वायरस की चपेट में कुत्ते ही आते हैं. ये वायरस संक्रमित कुत्तों के मल या उनके सीधे संपर्क में आने से फैलता है. पारवो एक संक्रामक बीमारी है. यह वायरस कई दिनों तक खुले माहौल में जिंदा रह सकता है. अगर किसी पारवो वायरस से पीड़ित कुत्ते के संपर्क में कोई दूसरा कुत्ता आ जाता है तो वह भी इस बीमारी की चपेट में तुरंत आ जाएगा. अगर इस वायरस का समय पर इलाज न कराया जाए तो यह कुत्तों की जान तक ले सकता है.
पारवो वायरस के लक्षण की बात करें तो संक्रमित जीव को भूख लगने की कमी, उल्टी, दस्त में खून, कमजोरी और बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं. इस वायरस से पीड़ित एडल्ट डॉगी के बचने की संभावना अधिक होती है. यदि पपीज संक्रमित हैं तो उसके बचने की संभावना कम हो जाती है.