बुरहानपुर: लालबाग रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी आरक्षक प्रकाश तिवारी की तत्परता से एक यात्री की जान बच गई. प्लेटफार्म नंबर एक से पठानकोट एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. चलती ट्रेन पर यात्री चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया जिससे यात्री चलती हुई ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरक्षक प्रकाश तिवारी ने अपनी जान पर खेलकर उस यात्री को बचाया.
आरक्षक की सूझबूझ से बची यात्री की जान
मंगलवार को लालबाग रेलवे स्टेशन से पठानकोट एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, तभी अचानक यात्रियों के चढ़ने के दौरान यात्री देवलाली नासिक निवासी फखरुद्दीन सैया का पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गये. जिसके बाद जीआरपी आरक्षक प्रकाश तिवारी ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत ट्रेन के पीछे दौड़ यात्री को बाहर निकाला. आरक्षक ने बताया कि पहली बार में यात्री को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी बार में उसे बचा लिया गया. इसके बाद बुजुर्ग को कुशीनगर एक्सप्रेस से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: |
8 साल की नौकरी में 8 लोगों की बचाई जान
जीआरपी आरक्षक प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर उनकी ड्यूटी थी. वे किसी काम से न्यायालय गए थे और उसी समय वे वापस पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर तैनात थे. इस दौरान पठानकोट एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. इसमें चढ़ते समय एक आदमी फंस गया, जिसे बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि 8 साल की नौकरी में वे 8 लोगों की जान बचा चुके हैं. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग आरक्षक की इस साहसिक कदम के लिए प्रशंसा की जा रही है.