ETV Bharat / state

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन, बुरहानपुर में छात्रों ने तैयार किया हाईटेक पंडाल - Burhanpur Hitech Ganesh Pandal - BURHANPUR HITECH GANESH PANDAL

गणेश उत्सव की धूम देशभर में देखने मिल रही है. बुरहानपुर में आईटी के छात्रों व प्रोफेशनल्स ने हाईटेक गणेश पंडाल किया है. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. लोग इस पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं. वहीं जो पंडाल नहीं पहुंच पा रहा है, उसके लिए वर्चुअली भी दर्शन उपलब्ध है.

BURHANPUR HITECH GANESH PANDAL
बुरहानपुर में छात्रों ने तैयार किया हाईटेक पंडाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 10:19 AM IST

बुरहानपुर: जिले में दस दिवसीय गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न गणेश पंडालों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग अंदाज में गणेश पंडाल सजाए हैं. शहर के इंदिरा कॉलोनी में 24 से अधिक आईटी के स्टूडेंट्स व आईटी प्रोफेशनल्स ने हाईटेक गणेश पंडाल तैयार किया गया. इस पंडाल में उन्होंने स्वर्ग लोक की झांकी बनाई है. स्वर्ग लोक में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है. लोगों को समिति की पहल खूब पसंद आ रही है, बड़ी संख्या में भक्त स्वर्ग लोक में भगवान गणेशजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं और अपने सुझाव लिखकर जा रहे हैं.

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन (ETV Bharat)

बुरहानपुर में लगाया गया हाईटेक पंडाल

महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिले में हर साल की तरह इस साल भी दस दिवसीय गणेश उत्सव की धूम है. शहर में सैकड़ों सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों द्वारा अलग-अलग अंदाज व आकर्षक गणेशजी की मूर्ति स्थापित की गई है. शहर के दो दर्जन से अधिक आईटी स्टूडेंड्स व आईटी प्रोफेशनल्स ने चिंतन किया और नई हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए पूरानी विलुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए हाईटेक गणेश पंडाल तैयार किया है. समिति ने चंद्रयान के सफल परीक्षण के बाद अपने गणेश पंडाल में सौर मंडल तारा मंडल और नव ग्रहों को उपयोग करते हुए स्वर्ग लोक तैयार किया है.

BURHANPUR GANESH UTSAV
बुरहानपुर में हाईटेक पंडाल (ETV Bharat)

इस पंडाल में डीजे पर धार्मिक व फिल्मी संगीत बजाने के बजाए निरंतर ओम उच्चारण की ध्वनि का उपयोग किया, उनके द्वारा यह दर्शाया गया है स्वर्ग लोक में गणेश जी विराजमान है और तारा मंडल सौर मंडल व सभी ग्रह भगवान के चक्कर लगा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

चंबल में भगवान गणेश ने भी उठा ली बंदूक, जानिए इस स्वरूप में क्यों आए गजानन

गणपति के पंडाल में पहुंचे गजराज, जबलपुर में गणेश उत्सव समिति का अनूठा प्रयास

पंडाल नहीं आने वालों को वर्चुअली दर्शन

आज की दौडती भागती जिंदगी में मनुष्य को शांति की बेहद जरूरत है. व्यक्ति के विकास के लिए शांत माहौल और शांति बेहद जरूरी है. इसी संदेश को देने के लिए यह पंडाल तैयार किया गया है. जो लोगों को काफी भा रहा है. समिति के सदस्यों ने अपने आईटी ज्ञान का लाभ उठाते हुए जो लोग इस पंडाल में नहीं आ सकता, उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस पंडाल को पहुंचाया जा रहा है, जिसे अब लोग हजारों की संख्या में देख कर लाइक कर रहे हैं.

बुरहानपुर: जिले में दस दिवसीय गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न गणेश पंडालों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग अंदाज में गणेश पंडाल सजाए हैं. शहर के इंदिरा कॉलोनी में 24 से अधिक आईटी के स्टूडेंट्स व आईटी प्रोफेशनल्स ने हाईटेक गणेश पंडाल तैयार किया गया. इस पंडाल में उन्होंने स्वर्ग लोक की झांकी बनाई है. स्वर्ग लोक में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है. लोगों को समिति की पहल खूब पसंद आ रही है, बड़ी संख्या में भक्त स्वर्ग लोक में भगवान गणेशजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं और अपने सुझाव लिखकर जा रहे हैं.

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन (ETV Bharat)

बुरहानपुर में लगाया गया हाईटेक पंडाल

महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिले में हर साल की तरह इस साल भी दस दिवसीय गणेश उत्सव की धूम है. शहर में सैकड़ों सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों द्वारा अलग-अलग अंदाज व आकर्षक गणेशजी की मूर्ति स्थापित की गई है. शहर के दो दर्जन से अधिक आईटी स्टूडेंड्स व आईटी प्रोफेशनल्स ने चिंतन किया और नई हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए पूरानी विलुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए हाईटेक गणेश पंडाल तैयार किया है. समिति ने चंद्रयान के सफल परीक्षण के बाद अपने गणेश पंडाल में सौर मंडल तारा मंडल और नव ग्रहों को उपयोग करते हुए स्वर्ग लोक तैयार किया है.

BURHANPUR GANESH UTSAV
बुरहानपुर में हाईटेक पंडाल (ETV Bharat)

इस पंडाल में डीजे पर धार्मिक व फिल्मी संगीत बजाने के बजाए निरंतर ओम उच्चारण की ध्वनि का उपयोग किया, उनके द्वारा यह दर्शाया गया है स्वर्ग लोक में गणेश जी विराजमान है और तारा मंडल सौर मंडल व सभी ग्रह भगवान के चक्कर लगा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

चंबल में भगवान गणेश ने भी उठा ली बंदूक, जानिए इस स्वरूप में क्यों आए गजानन

गणपति के पंडाल में पहुंचे गजराज, जबलपुर में गणेश उत्सव समिति का अनूठा प्रयास

पंडाल नहीं आने वालों को वर्चुअली दर्शन

आज की दौडती भागती जिंदगी में मनुष्य को शांति की बेहद जरूरत है. व्यक्ति के विकास के लिए शांत माहौल और शांति बेहद जरूरी है. इसी संदेश को देने के लिए यह पंडाल तैयार किया गया है. जो लोगों को काफी भा रहा है. समिति के सदस्यों ने अपने आईटी ज्ञान का लाभ उठाते हुए जो लोग इस पंडाल में नहीं आ सकता, उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस पंडाल को पहुंचाया जा रहा है, जिसे अब लोग हजारों की संख्या में देख कर लाइक कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 15, 2024, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.