बुरहानपुर: इंदौर संभाग आयुक्त बनने के बाद पहली बार दीपक सिंह बुरहानपुर के दौरे पर आए. दीपक सिंह ने मोहम्मदपुरा गांव में स्थित शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक की. साथ ही संभाग आयुक्त ने जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को बधाई दी.
जल्द बहाल होगी आयुर्वेदिक कॉलेज की मान्यता
बुरहानपुर पहुंचे संभाग आयुक्त ने सबसे पहले शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की गवर्निंग बैठक में शिरकत की. दरअसल मोहम्मदपुरा के शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की मान्यता समाप्त हो गई है. इसी मामले को लेकर ये बैठक की गई. कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा कि ''जांच टीम ने जिन कमियों को चलते कॉलेज की मान्य समाप्त की थी, उनको शासन व प्रशासन स्तर पर पूरा कर लिया गया है. शीघ्र अति शीघ्र आयुर्वेद कॉलेज की मान्यता बहाल हो जाएगी.''
इसलिए संभाग आयुक्त ने दी बधाई
इसके बाद दीपक सिंह राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को प्रो-एक्टिव होकर काम करने के निर्देश दिए. बता दें कि बुरहानपुर जिला राजस्व महाभियान-2.0 में पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर है. इस उपलब्धि पर संभाग आयुक्त ने कलेक्टर मित्तल सहित सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. इसके बाद सिंह पर्यटन विकास की बैठक में शामिल हुए. यहां मध्यप्रदेश आजीविका समूह की महिलाओं ने उन्हें केले के रेशे से तैयार उत्पाद भेंट किए. इस बैठक में जिले में पर्यटन को लेकर किए गए प्रयासों व कार्यों से उन्हें अवगत कराया गया.
ये भी पढ़ें: इंदौर में 5 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, संभागायुक्त ने जिला कलेक्टरों को दिए ये निर्देश IDA और बिल्डर्स के बीच साठगांठ की भनक लगते ही कमिश्नर ने लिया अहिल्यापथ योजना पर फैसला |
किए जाएंगे सड़क निर्माण के कार्य
दीपक सिंह ने कहा कि ''बुरहानपुर पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण शहर है. जिला प्रशासन ने पर्यटन के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए किए गए प्रयासों से अवगत कराया है.'' गौरतलब है कि बुरहानपुर में कई पर्यटन व ऐतिहासिक स्थल हैं, लेकिन वहां की सड़कें काफी ज्यादा खराब हैं. इस पर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि ''इन स्थलों पर पहुंच मार्ग बनाने के लिए पर्यटन विभाग की हमारा स्वदेश योजना के तहत कार्य किया जाएगा. साथ ही बुरहानपुर में पुनर्घनत्वीकरण के कार्य चल रहे हैं, इस राशी का उपयोग भी पहुंच मार्ग के निर्माण में किया जाएगा.