ETV Bharat / state

बुरहानपुर में विराजे पुणे के दगड़ू सेठ, पूरे पंडाल में परफ्यूम की बौछार, देखें मनमोहक झांकी - Burhanpur Ganesh Festival - BURHANPUR GANESH FESTIVAL

बुरहानपुर में गणेश पर्व की धूम है. यहां के एक गणेश पंडाल में पुणे के प्रसिद्ध दगड़ू सेठ हलवाई के रूप में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस मनमोहक झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. भक्तों पर ड्रिप की मदद से पफ्यूम छिड़का जा रहा है.

Burhanpur Ganesh Festival
बुरहानपुर में विराजे पुणे के दगड़ू सेठ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:26 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर में भी 10 दिवसीय गणेशोत्सव की रौनक चरम पर है. शहर के सिंधीपुरा दुर्गा मैदान स्थित गणेश पंडाल में पुणे के विश्व प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई के रूप में गणेश जी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दगड़ू सेठ हलवाई के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों भक्तों का तांता लगता है. यहां हो रहे भजनों पर भक्त झूमकर नाच रहे हैं. दर्शकों का कहना है उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पुणे के दगडू सेठ गणेश जी के साक्षात दर्शन कर रहे हैं.

गणेश पंडाल में पुणे के प्रसिद्ध दगड़ू सेठ हलवाई के रूप में (ETV BHARAT)

झांकियों को आकर्षक रूप देने की कोशिश

पंडाल संचालकों का कहना है आधुनिकता के दौर में बुरहानपुर के गणेश पंडालों में पुरानी झांकियां कम हो चुकी हैं, जिसको लेकर हमने आकर्षक मूर्तियां और प्रेरणादायक झांकियों का दौर वापस लाने के लिए यह पहल की है. इससे निश्चित रूप से आने वाले सालों में गणेश पंडालों में शत-प्रतिशत झांकियां नजर आएंगी. बता दें कि भक्तों ने गणेश पंडाल को बेहद खूबसूरत व आकर्षक तरीके से सजाया है. पंडाल में आने वाले भक्तों पर ड्रिप पाइप से परफ्यूम छिड़का जा रहा है.

ALSO READ :

अनंत चतुर्दशी चल समारोह पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन, बुरहानपुर में छात्रों ने तैयार किया हाईटेक पंडाल

गणेशजी को 500 ग्राम चांदी का लड्डू चढ़ाया

बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए आतुर हो रहे हैं. भक्तों की सुरक्षा के लिए गणपति थाना पुलिस के जवान तैनात हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. यहां एक भक्त ने भगवान गणेशजी को 500 ग्राम चांदी का लड्डू चढ़ाया. समिति ने इस लड्डू को गणपति बप्पा के हाथ में सजाया है. इससे मूर्ति की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं. यहां तोपनदास वाधवानी नामक शख्श गणपति बप्पा बनकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. समिति सदस्यों के साथ थिरककर भक्तों का मन मोह लिया. बड़ी संख्या में भक्त भी गणपति बप्पा के साथ थिरके.

बुरहानपुर। बुरहानपुर में भी 10 दिवसीय गणेशोत्सव की रौनक चरम पर है. शहर के सिंधीपुरा दुर्गा मैदान स्थित गणेश पंडाल में पुणे के विश्व प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई के रूप में गणेश जी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. दगड़ू सेठ हलवाई के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों भक्तों का तांता लगता है. यहां हो रहे भजनों पर भक्त झूमकर नाच रहे हैं. दर्शकों का कहना है उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पुणे के दगडू सेठ गणेश जी के साक्षात दर्शन कर रहे हैं.

गणेश पंडाल में पुणे के प्रसिद्ध दगड़ू सेठ हलवाई के रूप में (ETV BHARAT)

झांकियों को आकर्षक रूप देने की कोशिश

पंडाल संचालकों का कहना है आधुनिकता के दौर में बुरहानपुर के गणेश पंडालों में पुरानी झांकियां कम हो चुकी हैं, जिसको लेकर हमने आकर्षक मूर्तियां और प्रेरणादायक झांकियों का दौर वापस लाने के लिए यह पहल की है. इससे निश्चित रूप से आने वाले सालों में गणेश पंडालों में शत-प्रतिशत झांकियां नजर आएंगी. बता दें कि भक्तों ने गणेश पंडाल को बेहद खूबसूरत व आकर्षक तरीके से सजाया है. पंडाल में आने वाले भक्तों पर ड्रिप पाइप से परफ्यूम छिड़का जा रहा है.

ALSO READ :

अनंत चतुर्दशी चल समारोह पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, 2500 से अधिक जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

स्वर्ग लोक में करें भगवान गणेश के दर्शन, बुरहानपुर में छात्रों ने तैयार किया हाईटेक पंडाल

गणेशजी को 500 ग्राम चांदी का लड्डू चढ़ाया

बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए आतुर हो रहे हैं. भक्तों की सुरक्षा के लिए गणपति थाना पुलिस के जवान तैनात हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. यहां एक भक्त ने भगवान गणेशजी को 500 ग्राम चांदी का लड्डू चढ़ाया. समिति ने इस लड्डू को गणपति बप्पा के हाथ में सजाया है. इससे मूर्ति की खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं. यहां तोपनदास वाधवानी नामक शख्श गणपति बप्पा बनकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. समिति सदस्यों के साथ थिरककर भक्तों का मन मोह लिया. बड़ी संख्या में भक्त भी गणपति बप्पा के साथ थिरके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.