ETV Bharat / state

बुरहानपुर अस्पताल को एमपी में तीसरा स्थान, बेहतर सुविधा सहित जटिल ऑपरेशन का शानदार परिणाम - Burhanpur top 3rd District Hospital

नेशनल हेल्थ मिशन ने मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की एक सूची जारी की है. जिसमें बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल को तीसरा स्थान मिला है. सिविल सर्जन इस उपलब्धि का श्रेय अस्पताल के पूरी टीम को दिया.

BURHANPUR TOP 3RD DISTRICT HOSPITAL
बुरहानपुर जिला अस्पताल को प्रदेश में तीसरा स्थान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:29 PM IST

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिला अस्पताल को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. दरअसल नेशनल हेल्थ मिशन ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की एक सूची जारी की हैं. जिसमें बुरहानपुर जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में तीसरा स्थान मिला है. उसके बाद से इसे निजी अस्पतालों से तुलना कर कहा जा रहा है कि अब निजी अस्पतालों से ज्यादा सुविधाएं सरकारी अस्पताल में मिलने लगी है. वहीं, इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने अस्पताल के पूरी टीम को दिया है.

बुरहानपुर जिला अस्पताल को प्रदेश में ऑपरेशन थियेटर में तीसरा स्थान (ETV Bharat)

जिला अस्पताल पर बढ़ा लोगों का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया था. इसके बाद से आम जनता के नजरिए में बदलाव आया है और लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे है. डॉक्टरों ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाई है और सभी डॉक्टरों ने एकजुट होकर बेहतर सेवा देने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का कमाल, बुजुर्ग महिला की जान बचाई, पेट से निकाला साढ़े 7 किलो ट्यूमर

मध्य प्रदेश में घर बैठे मरीज होंगे दुरुस्त, मुफ्त मिलेंगी दवाएं, जल्द शुरू होगी सुविधा

मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधा

सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने बताया कि "जिला अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए रोजाना सुबह-शाम राउंड पर रहते है. कुछ भी गड़बड़ियां और कमियां पाए जाने पर फटकार और हिदायत दी जाती है. जिला अस्पताल में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाने लगा है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही हैं." इसके परिणाम भी सामने आने लगे है, बीते दिन एक महिला का जटिल ऑपरेशन सफल हुआ है. जिसमें उसके पेट से साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जिंदगी बचा ली गई.

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिला अस्पताल को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है. दरअसल नेशनल हेल्थ मिशन ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की एक सूची जारी की हैं. जिसमें बुरहानपुर जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में तीसरा स्थान मिला है. उसके बाद से इसे निजी अस्पतालों से तुलना कर कहा जा रहा है कि अब निजी अस्पतालों से ज्यादा सुविधाएं सरकारी अस्पताल में मिलने लगी है. वहीं, इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने अस्पताल के पूरी टीम को दिया है.

बुरहानपुर जिला अस्पताल को प्रदेश में ऑपरेशन थियेटर में तीसरा स्थान (ETV Bharat)

जिला अस्पताल पर बढ़ा लोगों का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया था. इसके बाद से आम जनता के नजरिए में बदलाव आया है और लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे है. डॉक्टरों ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाई है और सभी डॉक्टरों ने एकजुट होकर बेहतर सेवा देने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का कमाल, बुजुर्ग महिला की जान बचाई, पेट से निकाला साढ़े 7 किलो ट्यूमर

मध्य प्रदेश में घर बैठे मरीज होंगे दुरुस्त, मुफ्त मिलेंगी दवाएं, जल्द शुरू होगी सुविधा

मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधा

सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने बताया कि "जिला अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए रोजाना सुबह-शाम राउंड पर रहते है. कुछ भी गड़बड़ियां और कमियां पाए जाने पर फटकार और हिदायत दी जाती है. जिला अस्पताल में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाने लगा है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही हैं." इसके परिणाम भी सामने आने लगे है, बीते दिन एक महिला का जटिल ऑपरेशन सफल हुआ है. जिसमें उसके पेट से साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जिंदगी बचा ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.