बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के धूलकोट में भगोरिया हाट की धूम है. भगोरिया हाट में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लेकर आदिवासियों के साथ डांस किया. नेता लोग ढोल एवं मांदल की थाप जमकर झूमे. जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर धूलकोट क्षेत्र में आदिवासी लोक-संस्कृति के उमंग, उत्साह, उल्लास, मस्ती के पर्व भगोरिया हाट का आगाज हो गया. भगोरिया हाट होली पर्व के एक सप्ताह पहले से शुरू होता है. सोमवार को पहला भगोरिया हाट लगा.
धूलकोट सहित आसपास के आदिवासी हाट में पहुंचे
भगोरिया हाट में धूलकोट सहित आसपास के गांवों सहित आदिवासी फालिया के हजारों समाजजन शामिल हुए. लोगों ने होली पर्व के लिए जमकर खरीददारी की. साथ ही हाट का लुत्फ उठाया. हाट बाजार में आदिवासी समुदाय के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. कोई पैदल तो कोई बाइक तो कोई बैलगाड़ी सहित अन्य साधनो से हाट में पहुंच रहा है. इस दौरान आदिवासी समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों ढोल, मांदल के साथ दिखाई दिए.
ALSO READ: भगोरिया उत्सव की तर्ज पर अब साप्ताहिक हाट बाजार में होगी सिकलसेल मरीजों की जांच बदला भगोरिया का रूप-रंग, जींस टी-शर्ट ने ली पारंपरिक वेशभूषा की जगह, टैटू का प्रेम बढ़ा |
सांसद व विधायक ने आदिवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
भगोरिया हाट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू पहुंचे. दोनों नेता आदिवासी समाजजनों के बीच पहुंचे. आदिवासी समाजजनों को भगोरिया व होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कहा कि आज भी हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी परंपरा को सहेज कर रखा है. भगोरिया हाट बाजार में यह परंपरा जीवंत हो जाती है. दोनों नेताओं ने आदिवासी भाई-बहनों को गुलाल लगाकर एवं गुड़ की जलेबी खिलाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद एवं विधायक भी अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए.