ETV Bharat / state

बुरहानपुर के धूलकोट में भगोरिया हाट की धूम, बीजेपी सांसद व विधायक ढोल-मांदल बजाकर थिरके - mp tribal bhagoria

MP Tribal Bhagoria : बुरहानपुर जिले के धूलकोट में आदिवासियों का भगोरिया हाट सज गया है. यहां सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहति कई नेताओं ने पहंचकर आदिवासियों के साथ जमकर डांस किया.

MP Tribal Bhagoria
बुरहानपुर के धूलकोट में भगोरिया हाट की धूम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 12:56 PM IST

बीजेपी सांसद ढोल मांदल की धुन पर थिरके भगोरिया हाट

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के धूलकोट में भगोरिया हाट की धूम है. भगोरिया हाट में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लेकर आदिवासियों के साथ डांस किया. नेता लोग ढोल एवं मांदल की थाप जमकर झूमे. जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर धूलकोट क्षेत्र में आदिवासी लोक-संस्कृति के उमंग, उत्साह, उल्लास, मस्ती के पर्व भगोरिया हाट का आगाज हो गया. भगोरिया हाट होली पर्व के एक सप्ताह पहले से शुरू होता है. सोमवार को पहला भगोरिया हाट लगा.

धूलकोट सहित आसपास के आदिवासी हाट में पहुंचे

भगोरिया हाट में धूलकोट सहित आसपास के गांवों सहित आदिवासी फालिया के हजारों समाजजन शामिल हुए. लोगों ने होली पर्व के लिए जमकर खरीददारी की. साथ ही हाट का लुत्फ उठाया. हाट बाजार में आदिवासी समुदाय के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. कोई पैदल तो कोई बाइक तो कोई बैलगाड़ी सहित अन्य साधनो से हाट में पहुंच रहा है. इस दौरान आदिवासी समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों ढोल, मांदल के साथ दिखाई दिए.

ALSO READ:

भगोरिया उत्सव की तर्ज पर अब साप्ताहिक हाट बाजार में होगी सिकलसेल मरीजों की जांच

बदला भगोरिया का रूप-रंग, जींस टी-शर्ट ने ली पारंपरिक वेशभूषा की जगह, टैटू का प्रेम बढ़ा

सांसद व विधायक ने आदिवासियों को होली की शुभकामनाएं दी

भगोरिया हाट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू पहुंचे. दोनों नेता आदिवासी समाजजनों के बीच पहुंचे. आदिवासी समाजजनों को भगोरिया व होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कहा कि आज भी हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी परंपरा को सहेज कर रखा है. भगोरिया हाट बाजार में यह परंपरा जीवंत हो जाती है. दोनों नेताओं ने आदिवासी भाई-बहनों को गुलाल लगाकर एवं गुड़ की जलेबी खिलाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद एवं विधायक भी अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए.

बीजेपी सांसद ढोल मांदल की धुन पर थिरके भगोरिया हाट

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के धूलकोट में भगोरिया हाट की धूम है. भगोरिया हाट में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लेकर आदिवासियों के साथ डांस किया. नेता लोग ढोल एवं मांदल की थाप जमकर झूमे. जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर धूलकोट क्षेत्र में आदिवासी लोक-संस्कृति के उमंग, उत्साह, उल्लास, मस्ती के पर्व भगोरिया हाट का आगाज हो गया. भगोरिया हाट होली पर्व के एक सप्ताह पहले से शुरू होता है. सोमवार को पहला भगोरिया हाट लगा.

धूलकोट सहित आसपास के आदिवासी हाट में पहुंचे

भगोरिया हाट में धूलकोट सहित आसपास के गांवों सहित आदिवासी फालिया के हजारों समाजजन शामिल हुए. लोगों ने होली पर्व के लिए जमकर खरीददारी की. साथ ही हाट का लुत्फ उठाया. हाट बाजार में आदिवासी समुदाय के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. कोई पैदल तो कोई बाइक तो कोई बैलगाड़ी सहित अन्य साधनो से हाट में पहुंच रहा है. इस दौरान आदिवासी समाजजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों ढोल, मांदल के साथ दिखाई दिए.

ALSO READ:

भगोरिया उत्सव की तर्ज पर अब साप्ताहिक हाट बाजार में होगी सिकलसेल मरीजों की जांच

बदला भगोरिया का रूप-रंग, जींस टी-शर्ट ने ली पारंपरिक वेशभूषा की जगह, टैटू का प्रेम बढ़ा

सांसद व विधायक ने आदिवासियों को होली की शुभकामनाएं दी

भगोरिया हाट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू पहुंचे. दोनों नेता आदिवासी समाजजनों के बीच पहुंचे. आदिवासी समाजजनों को भगोरिया व होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कहा कि आज भी हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी परंपरा को सहेज कर रखा है. भगोरिया हाट बाजार में यह परंपरा जीवंत हो जाती है. दोनों नेताओं ने आदिवासी भाई-बहनों को गुलाल लगाकर एवं गुड़ की जलेबी खिलाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी. सांसद एवं विधायक भी अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.