बुरहानपुर : देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित यूसीमास प्रतियोगिता में 30 देशों के 6 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बुरहानपुर से भी 10 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया. बुरहानपुर के सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं की छात्रा आराध्या गजेंद्र पाटिल, अफसार सैयद, लव्य मित्तल, गरिमा दलाल सहित अन्य बच्चों ने बाजी बारी. आराध्या पाटिल ने मानसिक अंकगणित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया है.
बुरहानपुर पहुंचने पर बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत
मंगलवार को सभी बच्चे ट्रेन से बुरहानपुर आए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिजनों सहित शहरवासियों ने बच्चों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. बता दें कि इस बड़ी प्रतियोगिता में 8 मिनट में 200 प्रश्न हल करने होते हैं. प्रतियोगिता में आराध्या सहित सभी बच्चों ने अपनी जबरदस्त मानसिक क्षमता का प्रदर्शन किया. इससे उन्हें बड़ी सफलता मिली है. इसके बाद बच्चों के माता-पिता सहित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
- बाबा महाकाल के दर्शन को दौड़ी आईं मिस इंडिया, दीदार को उमड़ा पूरा शहर
- जबलपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट एकेडमी, खेल मंत्री ने दिया हिंट, इस जगह को माना परफेक्ट
विजेता आराध्या सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पोती है
विजेता आराध्य पाटिल ने बताया "प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उन्होंने 4 माह पहले से तैयारी शुरू की थी. रोजाना कड़ी मेहनत की गई. शिक्षकों व पैरेंट्स के मार्गदर्शन में पढ़ाई की, इसके बाद उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई है." सभी बच्चों ने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, सहित शिक्षकों को दिया. बता दें कि आराध्या पाटिल खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पोती हैं. वह युवा नेता गजेंद्र पाटिल की बेटी हैं, इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. इसके अलावा एक और विजेता अफसार सैयद भी है. लेकिन अन्य विजेता बच्चे मध्यमवर्गीय परिवार से हैं.