ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बच्चों को कराटे में फुली ट्रेंड करने का जुनून, रोजाना सुबह 2 घंटे फ्री ट्रेनिंग - Burhanpur karate free training

बुरहानपुर में बच्चों को जूडो-कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण (Burhanpur karate training) दिया जा रहा है. बच्चों की सुबह रोजाना 2 घंटे ट्रेनिंग होती है. एक घंटा शारीरिक व्यायाम और एक घंटा कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस ट्रेनिंग का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है. ट्रेनर राहुल देवड़े पर ऐसा जुनून सवार है कि वह बगैर किसी लालच के सुबह से रोजाना मैदान पर पहुंच जाते हैं.

Burhanpur karate free training
बुरहानपुर में बच्चों को जूडो-कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:48 AM IST

बुरहानपुर। महिलाओं व बालिकाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए शहर के इतवारा स्थित श्री कांच मंदिर बड़ा उदासीन आश्रम में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है. ये ट्रेनिंग आश्रम के व्यवस्थापक महंत रामदास पूरणदास महाराज के नेतृत्व में दी जा ही है. जूडो कराटे में दक्ष ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक राहुल देवड़े ने बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे व शारीरिक व्यायाम करा रहे हैं.

बुरहानपुर में बच्चों को कराटे में फुली ट्रेंड करने का जुनून (ETV BHARAT)

बीते 6 साल से कराटे की फ्री कोचिंग

महंत रामदास पूरणदास महाराज ने साल 2018 में बालक, बालिकाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र खोला है. इसमे 6 साल की आयु से लेकर 18 साल तक 220 से अधिक बालक-बालिकाओं को जूडो, कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए सिंधीपुरा स्थित श्री कांच मंदिर में रोजाना 2 घंटे के क्लास संचालित की जा रही है. 1 घंटा कराटे और 1 घंटा शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मकसद यही है कि बालक-बालिकाएं आपात स्थिति में खुद की आत्मरक्षा कर सकें.

Burhanpur karate free training
बुरहानपुर में बीते 6 साल से कराटे की फ्री कोचिंग (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

सेल्फ डिफेंस सिखाते समय कराटे कोच ने देखी थी काबिलियत अब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना दम

इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना ही मकसद

बता दें कि आधुनिक युग में महिलाएं व बालिकाएं धरातल से लेकर आसमान तक हर जगह अपनी उपस्थित दर्ज करवा रही हैं. ऐसे में सीमित समय में खुद की रक्षा करना एक बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर शहर के युवा राहुल देवड़े ने मुफ्त कराटे प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. बच्चों को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षा के लिए शुरू की गई मुहिम उनके भविष्य के लिए कारगार सिद्ध होगी. इससे वे आत्मरक्षा का हुनर सीखकर आत्मबल के साथ आत्मविश्वास के साथ किसी भी मुश्किल हालात से निपट सकते हैं.

बुरहानपुर। महिलाओं व बालिकाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए शहर के इतवारा स्थित श्री कांच मंदिर बड़ा उदासीन आश्रम में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है. ये ट्रेनिंग आश्रम के व्यवस्थापक महंत रामदास पूरणदास महाराज के नेतृत्व में दी जा ही है. जूडो कराटे में दक्ष ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक राहुल देवड़े ने बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे व शारीरिक व्यायाम करा रहे हैं.

बुरहानपुर में बच्चों को कराटे में फुली ट्रेंड करने का जुनून (ETV BHARAT)

बीते 6 साल से कराटे की फ्री कोचिंग

महंत रामदास पूरणदास महाराज ने साल 2018 में बालक, बालिकाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र खोला है. इसमे 6 साल की आयु से लेकर 18 साल तक 220 से अधिक बालक-बालिकाओं को जूडो, कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए सिंधीपुरा स्थित श्री कांच मंदिर में रोजाना 2 घंटे के क्लास संचालित की जा रही है. 1 घंटा कराटे और 1 घंटा शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मकसद यही है कि बालक-बालिकाएं आपात स्थिति में खुद की आत्मरक्षा कर सकें.

Burhanpur karate free training
बुरहानपुर में बीते 6 साल से कराटे की फ्री कोचिंग (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

सेल्फ डिफेंस सिखाते समय कराटे कोच ने देखी थी काबिलियत अब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना दम

इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना ही मकसद

बता दें कि आधुनिक युग में महिलाएं व बालिकाएं धरातल से लेकर आसमान तक हर जगह अपनी उपस्थित दर्ज करवा रही हैं. ऐसे में सीमित समय में खुद की रक्षा करना एक बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर शहर के युवा राहुल देवड़े ने मुफ्त कराटे प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. बच्चों को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षा के लिए शुरू की गई मुहिम उनके भविष्य के लिए कारगार सिद्ध होगी. इससे वे आत्मरक्षा का हुनर सीखकर आत्मबल के साथ आत्मविश्वास के साथ किसी भी मुश्किल हालात से निपट सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.