ETV Bharat / state

शिकारपुरा में करीब 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई - Burhanpur Bulldozer Run 25 Houses - BURHANPUR BULLDOZER RUN 25 HOUSES

बुरहानपुर के शिकारपुरा में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में करीब 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. साथ ही 50 दुकानों से अतिक्रमण को हटाया गया.

BURHANPUR BULLDOZER RUN 25 HOUSES
शिकारपुरा में करीब 25 मकानों का पक्का अतिक्रमण तोड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:07 PM IST

बुरहानपुर। नगर निगम ने शिकारपुरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस कार्रवाई में करीब 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से शिकारपुरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि लोगों ने शिकारपुर क्षेत्र में अतिक्रमण कर पक्के मकान बना लिए थे. जिसे नगर निगम ने तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर (ETV Bharat)

नगर निगम ने जेसीबी से तोड़े पक्के मकान

नगर निगम को लंबे समय से अतिक्रमण करने की शिकायतें मिल रहीं थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को मकान मालिकों को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन आदेश के बाद भी मकान मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद निगमायुक्त के निर्देश पर निगम इंजीनियर गोपाल महाजन और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अमले को मामूली विरोध का भी सामना करना पड़ा. अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

BURHANPUR BULLDOZER RUN 25 HOUSES
निगम अमले ने सामान किया जब्त (ETV Bharat)

50 से ज्यादा दुकानों से हटाया अतिक्रमण

बता दें कि अतिक्रमण के कारण तंग हो चुकी शहर की सड़कों से बुधवार को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में इकबाल चौक से लेकर कमल चौक तक 50 से ज्यादा दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि कर्मचारियों को फुटपाटी दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. वहीं नगर निगम के अमले ने कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया और कुछ के खिलाफ चलानी कार्रवाई भी की है.

यहां पढ़ें...

सिटी सेंटर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे निगम के अमले पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने जड़े थप्पड़

भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, 70 मकानों को किया ध्वस्त, घरों को हटाने की कार्रवाई जारी

नगर निगम अधिकारियों ने दी चेतावनी

निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी और सूबेदार नागेंद्र सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे. गौरतलब है कि शहर के बाजारों में फुटफाट से लेकर सड़कों तक अतिक्रमण किया गया है. इससे यातायात बाधित होता है और सड़कों पर जाम के हालात बनते हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बुरहानपुर। नगर निगम ने शिकारपुरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस कार्रवाई में करीब 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से शिकारपुरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि लोगों ने शिकारपुर क्षेत्र में अतिक्रमण कर पक्के मकान बना लिए थे. जिसे नगर निगम ने तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर (ETV Bharat)

नगर निगम ने जेसीबी से तोड़े पक्के मकान

नगर निगम को लंबे समय से अतिक्रमण करने की शिकायतें मिल रहीं थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को मकान मालिकों को खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन आदेश के बाद भी मकान मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद निगमायुक्त के निर्देश पर निगम इंजीनियर गोपाल महाजन और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अमले को मामूली विरोध का भी सामना करना पड़ा. अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.

BURHANPUR BULLDOZER RUN 25 HOUSES
निगम अमले ने सामान किया जब्त (ETV Bharat)

50 से ज्यादा दुकानों से हटाया अतिक्रमण

बता दें कि अतिक्रमण के कारण तंग हो चुकी शहर की सड़कों से बुधवार को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में इकबाल चौक से लेकर कमल चौक तक 50 से ज्यादा दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि कर्मचारियों को फुटपाटी दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. वहीं नगर निगम के अमले ने कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया और कुछ के खिलाफ चलानी कार्रवाई भी की है.

यहां पढ़ें...

सिटी सेंटर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे निगम के अमले पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने जड़े थप्पड़

भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, 70 मकानों को किया ध्वस्त, घरों को हटाने की कार्रवाई जारी

नगर निगम अधिकारियों ने दी चेतावनी

निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय तिवारी और सूबेदार नागेंद्र सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे. गौरतलब है कि शहर के बाजारों में फुटफाट से लेकर सड़कों तक अतिक्रमण किया गया है. इससे यातायात बाधित होता है और सड़कों पर जाम के हालात बनते हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.