बुरहानपुर। मंगलवार को पूरे देश में संकट मोचन हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई. सुबह से हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर से 5 किमी दूर लोधीपुरा गांव के इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में विधायक अर्चना चिटनिस भी दर्शन के लिए पहुंची. उन्होंने माथा टेककर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. चिटनिस ने अंजनी पुत्र वीर हनुमान जी से देश व प्रदेश की समृद्धि की प्रार्थना की है. उन्होंने पीएम मोदी के विजन को आत्मसात करने के लिए हनुमानजी से प्रार्थना की.
पीएम मोदी के मिशन के लिए प्रार्थना की
हनुमान जयंती पर बुरहानपुर विधायक और बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने इच्छेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने भगवान हनुमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को अपने मिशन के रूप में आत्मसात करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि उनके मिशन को आगे बढ़ाना है तभी देश आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: विदिशा के रंगाई श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव, 8 लाख के नोटों से बजरंगबली का श्रृंगार |
मंगलसूत्र वाले बयान पर ये कहा
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मंगलसूत्र को लेकर कही गई बात पर पीएम मोदी ने बयान दिया है. उन्होंने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस को मर्यादा नहीं है. कांग्रेस इस देश की मिट्टी में रची बसी नहीं है, कांग्रेस यह नहीं समझती देश की माता बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने का क्या असर होता है. यह उन्हें चुनाव परिणाम में पता चल जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा भाजपा की 250 सीट आने की भविष्यवाणी पर अर्चना चिटनिस ने कहा राहुल गांधी कांग्रेस की चिंता करें, बीजेपी की चिंता ना करें.