ETV Bharat / state

ताप्ती नदी की बीच धार में 500 साल पुराना हाथी, बच्चे के साथ गजराज के दर्शन को आतुर लोग - burhanpur 500 years old elephant statue

मध्य प्रदेश कई ऐतिहासिक परंपराओं और संस्कृतियों को संजोय हुए हैं. यहां कई ऐसे धार्मिक स्थल मिल जाएंगे जो हर किसी को लुभाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं. बुरहानपुर में स्थित ताप्ती नदी के बीचो-बीच 500 साल पुरानी हाथी और उसका बच्चे की पत्थर की प्रतिमा की. मान्यता है कि इनके दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. रोजाना सैंकड़ों लोग पत्थर के हाथी की पूजा करने आते हैं.

BURHANPUR 500 YEARS OLD ELEPHANT STATUE
ताप्ती नदी में पत्थर के हाथी की होती है पूजा (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 2:01 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश का जिला बुरहानपुर ऐतिहासिक महत्व के साथ ही धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है. यहां दर्जनों ऐतिहासिक धरोहर के अलावा कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं, यह स्थल कई प्राचीन मान्यताओं के संजोय रखें है. ऐसा ही एक स्थल ताप्ती नदी के तट पर स्थित हैं, नदी के बीचों बीच पत्थर का हाथी और उसका बच्चा मौजूद है. इसका इतिहास भगवान स्वामीनारायण से जुड़ा है. हाथी को भगवान स्वामीनारायण की सवारी कहा जाता है. इतिहासकारों का कहना है कि यह हाथी उनकी सवारी है, इसी हाथी पर बैठकर भगवान स्वामीनारायण भक्तों का प्रसाद ग्रहण करते थे, तब से इसके दर्शन की परंपरा प्रचलित हैं.

ताप्ती नदी के बीच मौजूद है हाथी की प्रतिमा (ETV BHARAT)

नदी में 500 साल पुराने हाथी की प्रतिमा

बता दें कि, राजघाट स्थित ताप्ती नदी में मौजूद 500 साल पुराने हाथी और उसके बच्चे के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं. उनके दार्शनिक महत्व के चलते दूर दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. शहरवासियों का कहना है कि मां ताप्ती सूर्यपुत्री हैं, इसलिए उनके दर्शन के साथ इस हाथी के दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. दरअसल ताप्ती नदी का जलस्तर नीचे गिरने के बाद करीब 500 साल पुराने इस हाथी के साथ उसका एक बच्चा भी नजर आता है, यह दोनों हाथी पत्थर से निर्मित हैं. इसमें बड़े हाथी की ऊंचाई 15 फीट है, और बच्चे की मूर्ति 8 फीट है.

elephant statue Worship in Tapti river
हाथी की प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग (ETV BHARAT)

तट पर कई देवी-देवताओं के मंदिर मौजूद

इतिहासकार इसे स्वामीनारायण भगवान का हाथी कहते हैं. यहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सहित कई राज्यों से दर्शनार्थी इनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ताप्ती नदी के राजघाट पर दर्जनों देवी-देवताओं के मंदिर मौजूद हैं, इसमें शनि देव, भगवान भोलेनाथ, लाल देवल, सती माता सहित अन्य देवता के मंदिर शामिल हैं. इनके दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. लोग दूर-दूर से यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं. नदी के तट पर चींटियों को शक्कर, पक्षियों को दाना-पानी और मछलियों को आटा डालते हैं. इससे संकट दूर होने के साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है.

elephant statue Worship in Tapti river
ताप्ती नदी के बीच मौजूद है हाथी की प्रतिमा (ETV BHARAT)

Also Read:

बुरहानपुर में प्रभु श्रीराम को लग न जाए धूप, मंदिर में लगाए गए AC व पंखे - Burhanpur Temple Air Conditioner

एक ऐसा मंदिर जो आकाशीय बिजली को अपनी तरफ करता है आकर्षित, जानिए अनूपपुर के गाज मंदिर का इतिहास - History of Gaj Temple of Anuppur

पन्ना में राजा छत्रसाल ने बनवाया था श्री राम जानकी मंदिर, 300 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम - Panna Shri Ram Janaki mandir

पूर्वजों की याद में होते हैं अनुष्ठान

दर्शन के बाद ताप्ती नदी पर लोग नाव की सैर का आनंद उठाते हैं. इस नदी के तट पर मौजूद राजघाट का नजारा शाम के समय बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है. जहां देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्त भक्ति में लीन होने के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते दिखाई देते हैं. लोग मछली को दाना डालने पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां पूर्वजों की याद में कई अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं. मान्यता है कि ताप्ती में अस्थि विसर्जन से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश का जिला बुरहानपुर ऐतिहासिक महत्व के साथ ही धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है. यहां दर्जनों ऐतिहासिक धरोहर के अलावा कई धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं, यह स्थल कई प्राचीन मान्यताओं के संजोय रखें है. ऐसा ही एक स्थल ताप्ती नदी के तट पर स्थित हैं, नदी के बीचों बीच पत्थर का हाथी और उसका बच्चा मौजूद है. इसका इतिहास भगवान स्वामीनारायण से जुड़ा है. हाथी को भगवान स्वामीनारायण की सवारी कहा जाता है. इतिहासकारों का कहना है कि यह हाथी उनकी सवारी है, इसी हाथी पर बैठकर भगवान स्वामीनारायण भक्तों का प्रसाद ग्रहण करते थे, तब से इसके दर्शन की परंपरा प्रचलित हैं.

ताप्ती नदी के बीच मौजूद है हाथी की प्रतिमा (ETV BHARAT)

नदी में 500 साल पुराने हाथी की प्रतिमा

बता दें कि, राजघाट स्थित ताप्ती नदी में मौजूद 500 साल पुराने हाथी और उसके बच्चे के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं. उनके दार्शनिक महत्व के चलते दूर दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. शहरवासियों का कहना है कि मां ताप्ती सूर्यपुत्री हैं, इसलिए उनके दर्शन के साथ इस हाथी के दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. दरअसल ताप्ती नदी का जलस्तर नीचे गिरने के बाद करीब 500 साल पुराने इस हाथी के साथ उसका एक बच्चा भी नजर आता है, यह दोनों हाथी पत्थर से निर्मित हैं. इसमें बड़े हाथी की ऊंचाई 15 फीट है, और बच्चे की मूर्ति 8 फीट है.

elephant statue Worship in Tapti river
हाथी की प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचते हैं लोग (ETV BHARAT)

तट पर कई देवी-देवताओं के मंदिर मौजूद

इतिहासकार इसे स्वामीनारायण भगवान का हाथी कहते हैं. यहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, सहित कई राज्यों से दर्शनार्थी इनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ताप्ती नदी के राजघाट पर दर्जनों देवी-देवताओं के मंदिर मौजूद हैं, इसमें शनि देव, भगवान भोलेनाथ, लाल देवल, सती माता सहित अन्य देवता के मंदिर शामिल हैं. इनके दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. लोग दूर-दूर से यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं. नदी के तट पर चींटियों को शक्कर, पक्षियों को दाना-पानी और मछलियों को आटा डालते हैं. इससे संकट दूर होने के साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है.

elephant statue Worship in Tapti river
ताप्ती नदी के बीच मौजूद है हाथी की प्रतिमा (ETV BHARAT)

Also Read:

बुरहानपुर में प्रभु श्रीराम को लग न जाए धूप, मंदिर में लगाए गए AC व पंखे - Burhanpur Temple Air Conditioner

एक ऐसा मंदिर जो आकाशीय बिजली को अपनी तरफ करता है आकर्षित, जानिए अनूपपुर के गाज मंदिर का इतिहास - History of Gaj Temple of Anuppur

पन्ना में राजा छत्रसाल ने बनवाया था श्री राम जानकी मंदिर, 300 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम - Panna Shri Ram Janaki mandir

पूर्वजों की याद में होते हैं अनुष्ठान

दर्शन के बाद ताप्ती नदी पर लोग नाव की सैर का आनंद उठाते हैं. इस नदी के तट पर मौजूद राजघाट का नजारा शाम के समय बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है. जहां देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्त भक्ति में लीन होने के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते दिखाई देते हैं. लोग मछली को दाना डालने पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां पूर्वजों की याद में कई अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं. मान्यता है कि ताप्ती में अस्थि विसर्जन से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.