ETV Bharat / state

इच्छा देवी माता के लिए पैदल पहाड़ पर चढ़े भक्त, 151 मीटर की चुनरी ओढाई - Burhanpur Chunri Yatra - BURHANPUR CHUNRI YATRA

बुरहानपुर में 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. यह यात्रा 25 किमी पैदल चलकर इच्छा देवी मंदिर पहुंचेगी. जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल हुए.

BURHANPUR CHUNRI YATRA
चुनरी यात्रा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बजाया ढोल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 6:13 PM IST

बुरहानपुर: बुरहानपुर में शारदीय नवरात्री पर्व की धूम है. भक्त माता की उपासना में लीन हैं. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. नवरात्र के दौरान पद यात्रा व चुनरी यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच शहर के नवदुर्गा मंदिर से भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने 25 किमी लंबी की चुनरी यात्रा निकाली हैं. यह यात्रा संभवतः जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा है. दरअसल, इस बार सतपुड़ा की गोद में विराजित मां इच्छा देवी माता को 151 मीटर की चुनरी ओढाई गई. इस यात्रा में खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ढोल नगाड़ा बजाकर शुरुआत की है. यात्रा में सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए झांकिया बनाई गई हैं.

25 किमी पैदल चलकर चुनरी यात्रा पहुंचेगी मंदिर

बता दें कि, बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित इच्छापुर गांव में सतपुड़ा पहाड़ी पर विराजमान मां इच्छा देवी मंदिर में माता को चुनरी चढ़ाई. भक्त रविवार को 25 किमी पैदल चलकर चुनरी लेकर पहुंचे. वहीं इस दौरान माता रानी का जयकारे लगाए गए. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भक्त बिना चप्पल पहने चुनरी को थामकर पैदल माता मंदिर के लिए रवाना हुए. चुनरी यात्रा आयोजक गजेंद्र पाटिल ने बताया, "चुनरी यात्रा का मकसद युवाओं को अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है. इससे हमारी संस्कृति से जोड़ना है.'' इस चुनरी यात्रा में खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और जनप्रतिनिधियों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए."

बुरहानपुर में निकली 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

अलीराजपुर में 551 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, आस्था का उमड़ा जनसैलाब

तीर्थनगरी में नर्मदा जयंती का उल्लास, चुनरी यात्रा, दुग्धाभिषेक और महाआरती का आकर्षक नजारा

151 मीटर की चढ़ाई जाएगी चुनरी

खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि "देश में सुख शांति और समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई है. इसमें हजारों भक्त शामिल हुए. भक्त झूमते गाते पैदल चले. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. मां इच्छा देवी को रविवार शाम को 151 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई."

बुरहानपुर: बुरहानपुर में शारदीय नवरात्री पर्व की धूम है. भक्त माता की उपासना में लीन हैं. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. नवरात्र के दौरान पद यात्रा व चुनरी यात्राओं का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच शहर के नवदुर्गा मंदिर से भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने 25 किमी लंबी की चुनरी यात्रा निकाली हैं. यह यात्रा संभवतः जिले की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा है. दरअसल, इस बार सतपुड़ा की गोद में विराजित मां इच्छा देवी माता को 151 मीटर की चुनरी ओढाई गई. इस यात्रा में खंडवा बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ढोल नगाड़ा बजाकर शुरुआत की है. यात्रा में सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए झांकिया बनाई गई हैं.

25 किमी पैदल चलकर चुनरी यात्रा पहुंचेगी मंदिर

बता दें कि, बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित इच्छापुर गांव में सतपुड़ा पहाड़ी पर विराजमान मां इच्छा देवी मंदिर में माता को चुनरी चढ़ाई. भक्त रविवार को 25 किमी पैदल चलकर चुनरी लेकर पहुंचे. वहीं इस दौरान माता रानी का जयकारे लगाए गए. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भक्त बिना चप्पल पहने चुनरी को थामकर पैदल माता मंदिर के लिए रवाना हुए. चुनरी यात्रा आयोजक गजेंद्र पाटिल ने बताया, "चुनरी यात्रा का मकसद युवाओं को अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है. इससे हमारी संस्कृति से जोड़ना है.'' इस चुनरी यात्रा में खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और जनप्रतिनिधियों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए."

बुरहानपुर में निकली 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

अलीराजपुर में 551 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, आस्था का उमड़ा जनसैलाब

तीर्थनगरी में नर्मदा जयंती का उल्लास, चुनरी यात्रा, दुग्धाभिषेक और महाआरती का आकर्षक नजारा

151 मीटर की चढ़ाई जाएगी चुनरी

खंडवा बुरहानपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि "देश में सुख शांति और समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई है. इसमें हजारों भक्त शामिल हुए. भक्त झूमते गाते पैदल चले. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. मां इच्छा देवी को रविवार शाम को 151 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.