बूंदी. राजस्थान के बूंदी में रविवार को पुलिस ऑडिटोरियम में आयोजित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की संपर्क सभा में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने सभी कार्मिकों से कहा कि सामाजिक जीवन मे भी अपनी ऐसी छवि बनाएं की दूसरों के लिए प्रेरक बन सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में परिवाद लेकर आने वाले परिवादियों की समस्याओं को आराम से सुनकर समाधान का हर संभव प्रयास करें.
कार्मिकों की समस्याओं के बारे में जाना : पुलिस अधीक्षक ने संपर्क सभा में उपस्थित कार्मिकों की ड्यूटी से सम्बन्धित समस्याओं तथा निजी समस्याओं के बारे मे जाना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी जवान या अधिकारी को कोई भी समस्या हो तो वह सीधे आकर उन्हें अवगत करवाएं. पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अच्छे व्यवहार का परिचय देकर आमजन के मन में अटूट विश्वास बनाएं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) जसवीर मीना तथा वृताधिकारी वृत बून्दी, थानाधिकारी गण एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
नए कानून के बारे में करें जागरूक : 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होने वाले नए कानून के बारे में जानकारी दी गई तथा सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र आदि को भी प्रशिक्षण के माध्यम से नए कानून के बारे मे जानकारी दी जाकर आमजन को भी नए कानून के बारे मे जागरूक करने हेतु प्रेरित किया.
आमजन से अपील : जिला पुलिस प्रशासन की आमजन से अपील है कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. मानसूनी बारिश के दौरान जिले में नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं. तेज बारिश में किसी नदी, नालें को पार करने की कोशिश नहीं करें या आसपास जाने की कोशिश ना करें. अनजान जगह में बहते पानी में वाहन लेकर नहीं जाएं और ना ही ऐसे स्थानों को पिकनिक सस्पॉट बनाएं. किसी भी आपातकालिन स्थिति में जिला पुलिस नियन्त्रण कक्ष बून्दी 07472443901 पर सूचित करें.