ETV Bharat / state

बूंदी जिला कलेक्टर ने एसपी के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो लिया नैनवां के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा - Inspection of Flood Affected Areas

बूंदी के जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने नैनवां उपखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

DM and SP boarded a tractor-trolley
ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठ जायजा लेने निकले कलेक्टर और एसपी (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 6:31 PM IST

कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा (ETV Bharat Bundi)

बूंदी: जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने गुरुवार को नैनवां उपखंड में तेज बारिश के बाद दुगारी बांसी गांवों में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अधिकारियों के साथ जायजा लिया.

जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि कनक सागर बांध के ओवरफ्लो का पानी गांव में आने की सूचना पर दुगारी पहुंचे हैं. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे भवन जो जर्जर हैं और इनके गिरने की संभावना है, उनमें निवास करने वालों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाए.

पढ़ें: जलभराव वाले क्षेत्रों में सीएम ने किया हवाई दौरा, महुवा में किरोड़ी लाल मीना ने लिया हालातों का जायजा - Heavy rain in Dausa

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बारिश से हुए फसलों एवं मकानों के नुकसान का उपखण्ड अधिकारी द्वारा शीघ्र सर्वे करवाया जाए. पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफेंस की एक टीम बनाकर पूरे उपखंड क्षेत्र की निगरानी रखें और आमजन को किसी तरह की परेशानी आने पर उसका त्वरित निस्तारण करें. भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाई जाए. इस दौरान कलेक्टर ने आमजन से उनकी समस्या जानी और बरसात के मौसम में विशेष सर्तकता बरतने, जलभराव वाले स्थानों तथा बहते पानी से दूर रहने की सलाह दी. सुरक्षा की दृष्टि से रपट वाले स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं.

पढ़ें: बारां का देवरी कस्बा हुआ जलमग्न, कलेक्टर ने लिया हालत का जायजा - BARAN SUBMERGED

इस दौरान नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने क्षेत्र में बारिश के कारण गांवों में उत्पन्न स्थिति के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने बांसी गांव तथा नैनवां में स्थित कनक सागर का अवलोकन कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नैनवां विनोद मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, बीडीओ ग्यारसीलाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा, बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, दुगारी सरपंच रामलाल खींची आदि मौजूद रहे.

कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा (ETV Bharat Bundi)

बूंदी: जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा व पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने गुरुवार को नैनवां उपखंड में तेज बारिश के बाद दुगारी बांसी गांवों में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अधिकारियों के साथ जायजा लिया.

जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि कनक सागर बांध के ओवरफ्लो का पानी गांव में आने की सूचना पर दुगारी पहुंचे हैं. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे भवन जो जर्जर हैं और इनके गिरने की संभावना है, उनमें निवास करने वालों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाए.

पढ़ें: जलभराव वाले क्षेत्रों में सीएम ने किया हवाई दौरा, महुवा में किरोड़ी लाल मीना ने लिया हालातों का जायजा - Heavy rain in Dausa

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बारिश से हुए फसलों एवं मकानों के नुकसान का उपखण्ड अधिकारी द्वारा शीघ्र सर्वे करवाया जाए. पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफेंस की एक टीम बनाकर पूरे उपखंड क्षेत्र की निगरानी रखें और आमजन को किसी तरह की परेशानी आने पर उसका त्वरित निस्तारण करें. भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाई जाए. इस दौरान कलेक्टर ने आमजन से उनकी समस्या जानी और बरसात के मौसम में विशेष सर्तकता बरतने, जलभराव वाले स्थानों तथा बहते पानी से दूर रहने की सलाह दी. सुरक्षा की दृष्टि से रपट वाले स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं.

पढ़ें: बारां का देवरी कस्बा हुआ जलमग्न, कलेक्टर ने लिया हालत का जायजा - BARAN SUBMERGED

इस दौरान नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने क्षेत्र में बारिश के कारण गांवों में उत्पन्न स्थिति के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने बांसी गांव तथा नैनवां में स्थित कनक सागर का अवलोकन कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी नैनवां विनोद मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, बीडीओ ग्यारसीलाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा, बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा, दुगारी सरपंच रामलाल खींची आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 5, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.