ETV Bharat / state

दबंगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे की रोकी घुड़चढ़ी रस्म; कहा-दरवाजे के सामने से नहीं निकलने देंगे, बारातियों को पीटा - ALIGRAH NEWS - ALIGRAH NEWS

अलीगढ़ में दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की घुड़चढ़ी की रस्म नहीं होने दी. दबंग लोग अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े हो गए और कहा कि यहां से बरात नहीं जाएगी. विरोध करने पर बारातियों के साथ मारपीट भी की.

अलीगढ़ में दबंगों ने रोकी दूल्हे की घुड़चढ़ी रस्म.
अलीगढ़ में दबंगों ने रोकी दूल्हे की घुड़चढ़ी रस्म. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 4:02 PM IST

अलीगढ़: दुनिया आज कितनी तरक्की कर चुकी है, इसका जीता जागता सबूत जिधर भी नजर उठाइए, उधर दिख जाता है. लेकिन इस आधुनिक जमाने में भी आज कुछ दकियानूसी लोग भी मिल जाते हैं, जो जाति के नाम पर उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहा हैं. ऐसा ही कुछ अलीग के जवां कस्बे में सामने आई है. यहां एक परिवार ने सिर्फ दूल्हे को घोड़े पर चढ़कर नहीं जाने दिया, क्योंकि वह अनूसूचित जाति का था. इतना ही नहीं प्रधान और उसके बेटे ने अनुसूचित जाति के बारातियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी निगरानी शादी संपन्न करवाई. वहीं, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.


प्रधान और उसके बेटों ने बारातियों को पीटा
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर पहासू के रहने वाले दलबीर सिंह के बेटे गोविंदा की बारात सोमवार देर शाम जवां इलाके के खासगढ़ी गांव में आई थी. देर रात बारात प्रधान के दरवाजे के सामने पहुंची तो प्रधान मुकेश गुप्ता और उसके चार बेटे बाहर आकर खड़े हो गए. पांचों ने कहा कि अनुसूचित जाति का दूल्हा उनके दरवाजे के आगे से घोड़ी पर चढ़कर नहीं जा सकता है. इस दौरान बरात में मौजूद लोगों ने उनके इस व्यवहार पर रोष प्रकट किया. इस पर प्रधान के बेटे बरातियों पर हमलावार हो गए. प्रधान के बेटों ने इस दौरान जमकर मारपीट की, जिससे बाराती राजेंद्र, सीजर, सोनू, रामवीर, जॉनी, नीरज, वैभव चोटिल हो गये. वहीं, बरातियों में भगदड़ मच गई और बैंड बाजा बजाना बंद हो गया. बरात जहां थी, वहीं रुक गई. वहीं, दूल्हे को भी हटाकर दूर ले जाया गया. इस दौरान प्रधान औ उसके बेटे ने मोबाइल छीन लिया दूल्हे पक्ष के बोलोरो गाड़ी की चाभी छीनने के साथ शीशा भी तोड़ दिया गया. जिससे अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया.वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और अपनी निगरानी में बरात चढ़त के साथ शादी की अन्य रस्में पूरी कराई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाराती राजेंद्र सिंह की तहरीर पर मंगलवार को थाना जवां में मुकेश गुप्ता और उसके चार बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बरात चढ़त के दौरान झगड़ा हुआ था. पुलिस ने अपनी निगरानी में बरात चढ़त रस्म पूरी करवाई. मारपीट करने वाले आरोपी पक्ष की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, जानें पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ

अलीगढ़: दुनिया आज कितनी तरक्की कर चुकी है, इसका जीता जागता सबूत जिधर भी नजर उठाइए, उधर दिख जाता है. लेकिन इस आधुनिक जमाने में भी आज कुछ दकियानूसी लोग भी मिल जाते हैं, जो जाति के नाम पर उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहा हैं. ऐसा ही कुछ अलीग के जवां कस्बे में सामने आई है. यहां एक परिवार ने सिर्फ दूल्हे को घोड़े पर चढ़कर नहीं जाने दिया, क्योंकि वह अनूसूचित जाति का था. इतना ही नहीं प्रधान और उसके बेटे ने अनुसूचित जाति के बारातियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी निगरानी शादी संपन्न करवाई. वहीं, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.


प्रधान और उसके बेटों ने बारातियों को पीटा
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर पहासू के रहने वाले दलबीर सिंह के बेटे गोविंदा की बारात सोमवार देर शाम जवां इलाके के खासगढ़ी गांव में आई थी. देर रात बारात प्रधान के दरवाजे के सामने पहुंची तो प्रधान मुकेश गुप्ता और उसके चार बेटे बाहर आकर खड़े हो गए. पांचों ने कहा कि अनुसूचित जाति का दूल्हा उनके दरवाजे के आगे से घोड़ी पर चढ़कर नहीं जा सकता है. इस दौरान बरात में मौजूद लोगों ने उनके इस व्यवहार पर रोष प्रकट किया. इस पर प्रधान के बेटे बरातियों पर हमलावार हो गए. प्रधान के बेटों ने इस दौरान जमकर मारपीट की, जिससे बाराती राजेंद्र, सीजर, सोनू, रामवीर, जॉनी, नीरज, वैभव चोटिल हो गये. वहीं, बरातियों में भगदड़ मच गई और बैंड बाजा बजाना बंद हो गया. बरात जहां थी, वहीं रुक गई. वहीं, दूल्हे को भी हटाकर दूर ले जाया गया. इस दौरान प्रधान औ उसके बेटे ने मोबाइल छीन लिया दूल्हे पक्ष के बोलोरो गाड़ी की चाभी छीनने के साथ शीशा भी तोड़ दिया गया. जिससे अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया.वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और अपनी निगरानी में बरात चढ़त के साथ शादी की अन्य रस्में पूरी कराई.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाराती राजेंद्र सिंह की तहरीर पर मंगलवार को थाना जवां में मुकेश गुप्ता और उसके चार बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बरात चढ़त के दौरान झगड़ा हुआ था. पुलिस ने अपनी निगरानी में बरात चढ़त रस्म पूरी करवाई. मारपीट करने वाले आरोपी पक्ष की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, जानें पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.