लखीमपुर खीरी: थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव लखहा में दीवार के विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. एक पक्ष ने बाहर से करीब दर्जन भर लोगों को बुला लिया और ट्रैक्टर से दीवार गिरा दी. जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया तो अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं. इसमें एक शख्स की गर्दन में गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर है. सूचना पर जब पीआरवी पहुंची तो आरोपियों ने उस पर भी पथराव किया. इस घटना से नाराज लोगों ने आरोपी पक्ष की 5 बाइकें तोड़ दीं. वहीं आरोपी पक्ष के ही बताए जा रहे एक व्यक्ति की महिला एसओ द्वारा जमकर पिटाई की गई. पुलिस ने इस घटना में करीब 14-15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना से गांव में तनाव बना है.
गांव में सुबह करीब 10 बजे की यह घटना है. बताते हैं कि मनीष कुमार और जितेंद्र कुमार पुत्र सोबरन लाल का विपक्षी मनमोहन से कई दिनों से दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार 24-25 की संख्या में लोग आए और ट्रैक्टर से दीवार गिराने लगे. इस पर मनीष पक्ष ने ऐतराज जताया. थोड़ी ही देर में नौबत मारपीट की आ गई. इस पर आरोपी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही पथराव भी होने लगा. सूचना पर पीआरवी पहुंची तो दूसरे पक्ष ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके. सूचना पर एसओ नीमगांव श्रद्धा सिंह, सीओ समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. आरोपी पक्ष की फायरिंग में 4 लोग घायल बताए जाते हैं. इसमें एक व्यक्ति की गर्दन में गोली लगी है. उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आरोपी पक्ष की ओर से आए लोगों की 5 बाइक भी गांववालों ने आक्रोश में तोड़ दीं.
पुलिस ने घटना स्थल पर जो भी मिला उसे हिरासत में ले लिया. करीब 14-15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दौरान आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की एसओ ने पिटाई भी की. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताथ कर रही है. घटनास्थल की थाने से दूरी महज़ 500 मीटर है. अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद और गोली चलने की सूचना आई है. जिसमें दो-तीन लोग घायल हैं. तकरीबन एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.