मेरठ : जिले में टोलकर्मियों को बोलेरो सवार से टोल वसूलना महंगा पड़ गया. उस वक्त तो बोलेरो सवार चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों संग लौटा और टोल पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान तोड़फोड़ करने के साथ टोल कर्मियों से मारपीट भी की गई. अब पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
मवाना क्षेत्र में भैंसा गांव में मेरठ पौड़ी हाईवे पर हाल ही में टोल प्लाजा स्थापित हुआ है. जिसके बाद अब यहां से निकलने वाले वाहनों को टोल देकर ही गुजरना होता है. घटना मंगलवार आध रात की है. फुटेज में दिखता है कि एक बोलेरो सवार मेरठ की तरफ से आया. उसने टोल देने से इनकार किया. काफी कहासुनी हुई. उसके बाद तब तो वह चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद अपने कुछ साथियों संग दोबारा आया. इसके बाद टोलकर्मियों से मारपीट की गई. तोड़फोड़ भी की गई. टोलकर्मियों का आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग भी की. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया.
टोलकर्मियों ने बताया कि जब बोलेरो सवार 12 बजकर 30 मिनट पर लौटा तो साथ में 5 कारों में सवार 10 से 15 लोग थे. उनके हाथ में हॉकी, डंडे, बैट आदि थे. साथ ही फायरिंग भी कर रहे थे. गाड़ियों से ही उतरने के बाद टोलकर्मियों पर उन्होंने हमला बोल दिया. इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा. इसमें दो टोलकर्मी घायल हुए हैं.
टोलकर्मियों में से एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक कर्मी को सीएचसी में एडमिट कराया गया है. सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में लगी है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि पूरे मामले में रिपोर्ट लिखी जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : पत्नी का मोबाइल नंबर न देने पर दोस्त बने हैवान, अधिवक्ता को पानी में मिलाकर पिलाया पेशाब, निर्वस्त्र करके पीटा - betrayal in friendship