ETV Bharat / state

भाई...जरा मोबाइल देना जरूरी बात करनी है, ये कहकर एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी का मोबाइल लेकर भागे बुलेट सवार - Rishikesh mobile fraud - RISHIKESH MOBILE FRAUD

AIIMS employee mobile snatching case अगर आपसे कोई शख्स बात करने के लिए आपका मोबाइल मांगे, तो जरा सावधान रहिएगा. जरूरी नहीं कि वो व्यक्ति मजबूर हो, वो लुटेरा भी हो सकता है. ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश में हुई है. एम्स ऋषिकेश का कर्मचारी रात को ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था. रास्ते में उसे बुलेट सवार दो लोग मिले. उन्होंने एम्स कर्मचारी से उसका मोबाइल थोड़ी देर बात करने के लिए मांगा. उसके बाद क्या हुआ, पढ़िए इस खबर में.

AIIMS employee mobile snatching case
ऋषिकेश अपराध समाचार (Photo- Rishikesh Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 7:01 AM IST

ऋषिकेश: शिवाजी नगर क्षेत्र में बुलेट सवार दो बदमाश एम्स कर्मी का मोबाइल बात करने के बहाने लेकर फरार हो गए. पीछा करने के बाद भी बुलेट सवार बदमाशों का पता नहीं चला. एम्स कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अपना मोबाइल भी जल्द से जल्द वापस दिलाने की बात की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

शिवाजी नगर गली नंबर 25 में रहने वाले सौरभ ने बताया कि वह एम्स में नौकरी करते हैं. रात को वह अपनी ड्यूटी करके पैदल वापस लौट रहे थे. इस दौरान शिवाजी नगर स्थित सरकारी स्कूल के निकट बुलेट सवार दो युवक उन्हें मिले. उन्होंने किसी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. इंसानियत के नाते सौरभ ने अपना मोबाइल बात करने के लिए बुलेट सवारों को दे दिया.

मोबाइल लेते ही बुलेट सवार बापू ग्राम की ओर फरार हो गए. काफी पीछा करने के बाद भी वह बुलेट सवार को नहीं पकड़ सका. इसलिए पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामद करने की मांग की है. एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बुलेट सवार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

तीर्थ नगरी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां पहले एक या दो चोरी के ही मामले सामने आते थे, वहीं अब अन्य कई तरह के अपराधिक मामले सामने आने लगे हैं. अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो ऋषिकेश अपराध का गढ़ बन सकता है.
ये भी पढ़ें: शादी में गया था ऋषिकेश का परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

ऋषिकेश: शिवाजी नगर क्षेत्र में बुलेट सवार दो बदमाश एम्स कर्मी का मोबाइल बात करने के बहाने लेकर फरार हो गए. पीछा करने के बाद भी बुलेट सवार बदमाशों का पता नहीं चला. एम्स कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अपना मोबाइल भी जल्द से जल्द वापस दिलाने की बात की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

शिवाजी नगर गली नंबर 25 में रहने वाले सौरभ ने बताया कि वह एम्स में नौकरी करते हैं. रात को वह अपनी ड्यूटी करके पैदल वापस लौट रहे थे. इस दौरान शिवाजी नगर स्थित सरकारी स्कूल के निकट बुलेट सवार दो युवक उन्हें मिले. उन्होंने किसी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. इंसानियत के नाते सौरभ ने अपना मोबाइल बात करने के लिए बुलेट सवारों को दे दिया.

मोबाइल लेते ही बुलेट सवार बापू ग्राम की ओर फरार हो गए. काफी पीछा करने के बाद भी वह बुलेट सवार को नहीं पकड़ सका. इसलिए पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामद करने की मांग की है. एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बुलेट सवार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

तीर्थ नगरी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां पहले एक या दो चोरी के ही मामले सामने आते थे, वहीं अब अन्य कई तरह के अपराधिक मामले सामने आने लगे हैं. अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो ऋषिकेश अपराध का गढ़ बन सकता है.
ये भी पढ़ें: शादी में गया था ऋषिकेश का परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.