ऋषिकेश: शिवाजी नगर क्षेत्र में बुलेट सवार दो बदमाश एम्स कर्मी का मोबाइल बात करने के बहाने लेकर फरार हो गए. पीछा करने के बाद भी बुलेट सवार बदमाशों का पता नहीं चला. एम्स कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अपना मोबाइल भी जल्द से जल्द वापस दिलाने की बात की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
शिवाजी नगर गली नंबर 25 में रहने वाले सौरभ ने बताया कि वह एम्स में नौकरी करते हैं. रात को वह अपनी ड्यूटी करके पैदल वापस लौट रहे थे. इस दौरान शिवाजी नगर स्थित सरकारी स्कूल के निकट बुलेट सवार दो युवक उन्हें मिले. उन्होंने किसी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. इंसानियत के नाते सौरभ ने अपना मोबाइल बात करने के लिए बुलेट सवारों को दे दिया.
मोबाइल लेते ही बुलेट सवार बापू ग्राम की ओर फरार हो गए. काफी पीछा करने के बाद भी वह बुलेट सवार को नहीं पकड़ सका. इसलिए पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामद करने की मांग की है. एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बुलेट सवार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
तीर्थ नगरी में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जहां पहले एक या दो चोरी के ही मामले सामने आते थे, वहीं अब अन्य कई तरह के अपराधिक मामले सामने आने लगे हैं. अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो ऋषिकेश अपराध का गढ़ बन सकता है.
ये भी पढ़ें: शादी में गया था ऋषिकेश का परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के गहने और नकदी