कवर्धा : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल रही. डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश पर बुधवार को पोंडी मुक्तिधाम के पास हुए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाया.आपको बता दें कि इस अवैध निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने कांग्रेस के शासन काल में स्थानीय विधायक और अधिकारियों से शिकायत की थी.लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया था.लेकिन प्रदेश में नई सरकार आने के बाद अधिकारियों की नींद टूटी.जिसके बाद अवैध निर्माण को हटाया गया.
अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर : कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी के मुक्तिधाम स्थित चबूतरे पर किसी बाहरी व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर मकान बनाकर रह रहा था. जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान किया गया था. लेकिन तब शासन-प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
सत्ता बदलते ही कार्रवाई शुरु : प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पिछली सरकार के दौरान हुई शिकायतों पर कार्रवाई शुरु की गई. जिला प्रशासन पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर मकान को गिरा दिया.आपको बता दें कि मुक्तिधाम के पास बाहरी व्यक्ति ना सिर्फ कब्जा किया था.बल्कि पक्का निर्माण भी करवा लिया था.