वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को वाराणसी की एक सबसे व्यस्त और ट्रैफिक पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुकी मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता की तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए बरसते पानी में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई. लगभग 2 घंटे तक चली इस कार्रवाई में यहां पर मौजूद दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को तोड़ दिया गया, हालांकि कैमरे पर दुकानदार तो बोलने को तैयार नहीं हुए, लेकिन इस बात की उन्हें शिकायत थी कि कई दुकान में रखा सामान भी लोग बाहर नहीं निकाल पाए और कार्रवाई की गई. जब अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि पहले से ही नोटिस दी जा चुकी थी, लेकिन दुकान खाली नहीं की जा रही थी, जिसकी वजह से यह कार्रवाई करनी पड़ी.
दरअसल, वाराणसी के मंडुवाडीह चौराहे पर स्थिति बहुत ही खराब है. यहां पर दिन हो या रात जाम हर वक्त होता है. यही वजह है कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब से लगभग 2 महीने पहले यहां पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है और चौराहे को पूरी तरह से बंद करके सारी गाड़ियों को आगे से टर्न लेकर यू टर्न सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है. जिसकी वजह से जाम का झाम खत्म हुआ है, लेकिन पब्लिक को अपने गंतव्य तक जाने में ज्यादा वक्त लग रहा है.
इस वजह से फुलवरिया फोरलेन से लेकर लंका तक की सड़क को चौड़ा करने का जो प्लान था, उस पर मंगलवार को इंप्लीमेंट शुरू हो गया है. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों ने मिलकर वाराणसी के इस बिजी इलाके की दर्जनों दुकानों को बरसते पानी में धराशाई करने का काम किया. इस दौरान चौराहे से लेकर लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाली दुकानों को तोड़ने के बाद मलवा हटाने का काम भी तुरंत शुरू कर दिया गया है. क्योंकि यह रोड बहुत ही व्यस्त है और यहां पर जाम लगने की स्थिति में लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां पर स्थित एक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार को भी तोड़ दिया गया है, यह भी निर्माण की जद में आ रहा था.
फिलहाल वाराणसी पीडब्ल्यूडी लगातार बुलडोजर एक्शन में दिखाई दे रहा है. दो दिन तक लगातार विभाग ने बनारस के अति व्यस्त इलाकों में मौजूद जमीनों पर से कब्जा हटाने के साथ ही इनको खाली करवाने का काम किया था. लगातार दो दिनों से बुलडोजर की कार्रवाई संचालित थी और आज भी अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में सड़क किनारे लंबे वक्त से जमे बैठे अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की गई है.
इस संदर्भ में एडीएम सिटी आलोक कुमार ने बताया कि यह सड़क चौड़ी होनी है और यहां पर एक नया फ्लाईओवर भी बनना है. इसे लेकर कई बार इन लोगों को नोटिस भी दिया गया और इसके अलावा अनाउंसमेंट भी कराई गई. जिसका वीडियो क्लिप भी मौजूद है. बार-बार कहने के बाद भी यह लोग है नहीं रहे थे, इसलिए मंगलवार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना जरूरी हो गया था. इस अभियान की जड़ में कुल 21 दुकानें आई हैं. जिनको हटा दिया गया है, सड़क चौड़ी हुई है अभी और चौड़ी की जाएगी. लगभग 8 से 10 फीट चौड़ी सड़क होने के बाद पब्लिक को यहां जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. यह कार्रवाई बिल्कुल न्याय संगत हुई है, कहीं से कोई गलत नहीं है.