भीलवाड़ा: जिला प्रशासन की ओर से जिले में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को जिले में माण्डल व सहाडा विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पीला पंजा चलाया गया.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर जिले के उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं. जिले में पिछले 2 दिनों में माण्डल व सहाडा क्षेत्र में 740 अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों को हटाया गया है. कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां नहीं होगी. सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. अवैध कोयले की भट्टीयों के संचालन की जानकारी मिलते ही, तुरंत उन पर एक्शन लिया जाता है.
पढ़ें: अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर चला पीला पंजा
गौरतलब है कि पिछले साल 3 अगस्त को भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जला दिया था. उसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी. यह मामला देशभर में सुर्खियों रहा था. इसके बाद भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश भर में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर कारवाई की जा रही है.