मेरठ : राज्यमंत्री दिनेश खटीक के घर के सामने एक सांड़ ने गुजर रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग को अचानक उठाकर जमीन पर पटक दिया. सांड़ ने बुजुर्ग के पेट में सींग घुसा दी. इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना गंगानगर राजेंद्रपुरम की है. जहां पर घटना हुई, वहीं सामने ही प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक का आवास भी है. 85 साल के बुजुर्ग कृपाल सिंह वहां से पैदल गुजर रहे थे. उसी राज्यमंत्री के घर के सामने ड्रम में रखे चारे को एक सांड़ खा रहा था. जब कृपाल सामने से गुजरे तो सांड़ ने उन पर हमला कर दिया. सांड ने उन्हें उठाकर हवा में उछाल दिया. सांड़ की सींग बुजुर्ग के पेट में घुस गई और उनकी आतें बाहर आ गईं. गंभीर हालत में बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गंगानगर बी-ब्लॉक निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके पिता कृपाल सिंह बीते रोज टहलने के बाद दुकान पर जा रहे थे, तभी सांड ने हमला किया. बताया कि उनके पिता के पेट और सिर में गंभीर चोट है. बीते दिनों ही जिले के प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन विभाग के जिम्मेदारों को बेसहारा गोवंश को पकडकर गौ आश्रय स्थलों पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे, लेकिन मेरठ में अब तक कई ऐसी घटना हो चुकी हैं.
मेरठ के चीफ वेटनरी ऑफिसर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर गोवंशों को पकड़ा जा रहा है. कहा कि क्योंकि नगर क्षेत्र में यह काम नगर पालिका की टीम को करना होता है तो उनके द्वारा नगर पालिका की टीम को भी लिखा गया है ताकि इस तरह की घटनाएं न हों.