भोपाल: बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज इस बार करवट ले सकता है. शिवराज के सबसे मजबूत गढ़ बुधनी में क्या इस बार सेंध की कोई गुंजाइश बन रही है. इस सीट पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी दावेदारों की सूची में था. उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाने की क्या वजह रही. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार भले रमांकात भार्गव हो, लेकिन ये तय है कि चुनाव शिवराज के नाम पर और चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. सवाल ये भी है कि राजेन्द्र सिंह से 2005 में बुधनी सीट लेने वाले शिवराज ने इतनी लंबी पारी के बाद अपने उत्तराधिकारी के तौर पर इस सीट को सौंपने रमाकांत भार्गव को ही क्यों चुना.
बुधनी में किरार किस करवट जाएगा
बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज क्या इस बार करवट ले सकता है. वजह ये है कि अब तक समाज के नेता शिवराज सिंह चौहान की जगह रमाकांत भार्गव को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उधर कांग्रेस ने करीब 20 साल बाद फिर किरार चेहरे के तौर पर राजकुमार पटेल पर भरोसा जताया है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं कि 'इसमें दो राय नहीं कि एमपी की इस हाइप्रोफाईल सीट बुधनी पर किरार वोटर भी निर्णायक स्थिति में है. इस सीट पर किरार का 40 से 45 हजार का वोट है.
भारतीय जनता पार्टी के हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं। आज हमने माननीय श्री @RamakantOnline जी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बुधनी के लिए रणनीति बनाई है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 21, 2024
डबल इंजन की सरकार के काम का जनता में असर है। हम भारी बहुमत से बुधनी का उपचुनाव जीतेंगे और साथ ही विजयपुर का भी।
- माननीय श्री… pic.twitter.com/izC5wYE4Y6
ये भी सही है कि बीजेपी ने किरार चेहरे के तौर पर राजेन्द्र सिंह या कार्तिकेय सिंह चौहान को आगे बढ़ाने के बजाए एकदम नए चेहरे रमाकांत भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन ये उम्मीदवार मोहरे ही हैं. असल चुनाव तो शिवराज सिंह चौहान की साख पर ही लड़ा जाएगा.
रमाकांत भार्गव को शिवराज ने क्यों सौंपी बुधनी
2005 में तत्कालीन विधायक राजेन्द्र सिंह ने मिनटों में जो सीट शिवराज सिंह चौहान के लिए खाली करने का फैसला लिया था. उन्हें भी उम्मीद होगी कि करीब बीस साल बाद जब शिवराज वो सीट छोड़ेंगे, तो उसके स्वाभाविक हकदार राजेन्द्र सिंह ही होंगे. दावेदारों की कतार में तो कार्तिकेय सिंह चौहान का भी नाम था. आखिर क्या वजह रही कि राजेन्द्र सिंह के बजाए इस पर रमांकात भार्गव का नाम ज्यादा मजबूत रहा.
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'बुधनी सीट पर रमाकांत भार्गव का नाम भी शिवराज की मुहर का ही नतीजा है. रमाकांत शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं. यहां देखिए तो शिवराज सिंह चौहान के जरिए पार्टी किरार वोटर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी. देखने वाली बात ये होगी कि किरार समाज के ही उम्मीदवार राजकुमार पटेल के मैदान में उतारे जाने से क्या समाज बंटेगा. उधर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बुधनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक ली. शिवराज ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर कमल खिलाने जा रही है. यहां की जनता ने जिस तरह मुझे प्रेम और आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दिया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उसी तरह रमाकांत भार्गव को भी अपना पूर्ण समर्थन देगी.
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश में कांग्रेस को डबल झटका, बगावत के साथ गठबंधन में रार बीजेपी ने शिवराज के पुत्र नहीं करीबी पर जताया भरोसा, विजयपुर से रामनिवास रावत होंगे उम्मीदवार |
कांग्रेस का किरार दांव कितना मजबूत
20 साल बाद जब पहली बार बीजेपी के गढ़ बुधनी में पार्टी ने शिवराज की पारंपरिक सीट से किरार समाज से किनारा किया. कांग्रेस ने इस सीट से किरार समाज के नेता और कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे राजकुमार पटेल पर दांव खेल दिया है. राजकुमार पटेल तीस साल पहले 1993 में इसी सीट से विधायक भी चुने जा चुके है.