रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कयासों का दौर खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की तरफ से बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. 24 फरवरी से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट को लेकर अधिकारियों से चर्चा का दौर तेज कर चुके हैं. वित्त मंत्रालय में बजट को लेकर मंथन हो रहा है.
बजट सत्र में क्या होगा खास?: बजट सत्र में छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति, विकास की योजनाएं और अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. बजट सत्र के शुरुआत में राज्य का आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. उसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे. साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने का दावा कर रही है. जानकारों की मानें तो इस बार बजट का स्वरूप बड़ा हो सकता है.
बजट सत्र में कई ऐलान संभव: ऐसा माना जा रहा कि इस बजट सत्र में कई अहम ऐलान हो सकते है. साय सरकार से जनता को उम्मीद है कि वह कई जन हितैषी ऐलान कर सकते हैं.
दिसंबर में हुआ था विधानसभा का शीत सत्र: इससे पहले दिसंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र संपन्न हुआ है. 16 दिसंबर 2024 से विधानसभा के शीत सत्र की शुरूआत हुई थी. यह सत्र 20 दिसंबर तक चला. इस सत्र में कुल चार बैठकें हुई थी. कई वित्तीय कार्य और शासकीय कार्य को संपादित किया गया. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सुनील सोनी को विधायक पद की शपथ दिलाई गई.