सारणः बिहार के छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया गया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, कुलपति ने मिलकर बजट पेश किया. इस बार 19 अरब 35 करोड़ का बजट पेश किया गया है.
राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनरः सोमवार को कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. छपरा पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल ने जयप्रकाश नारायण के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए.
विवि परीक्षा भवन का उद्घाटनः राज्यपाल ने जेपीयू के नवनिर्मित परीक्षा भवन, अतिथि गृह और कुलपति आवास का उद्घाटन किया. 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने परीक्षा भवन, 3 करोड़ 55 लाख की लागत से बने अतिथि गृह व 1 करोड़ 75 लाख की लागत से बने कुलपति आवास का राज्यपाल उद्घाटन किया गया. 11 बजे से सीनेट की बैठक की शुरुआत से पहले एनएसएस के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया.
राज्यपाल का स्वागतः कुलपति डॉ परमेंद्र कुमार बाजपेई की ओर से राज्यपाल को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर के स्वागत किया गया. वरीय संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कुमार मोती, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण कुमार भी शामिल रहे.
जेपीयू संवाद पत्रिका का लोकार्पणः बजट पेश के दौरान जेपीयू संवाद पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया. कुलाधिपति की उपस्थिति में कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के 19 अरब 35 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया. सीनेट की बैठक में 6 विधायक और एक एमएलसी के साथ सभी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को मिली नई जिम्मेदारी, राज्यपाल ने सिलेबस कमिटी का चेयरमैन बनाया